[ad_1]
हाइलाइट्स
शानदार वास्तुकला के लिए मशहूर अक्षरधाम मंदिर देख सकते हैं.
पिकनिक मनाने के लिए संत सरोवर बांध का रुख करना बेस्ट हो सकता है.
Best places in Gandhi Nagar: बिजनेस के सिलसिले में बहुत लोगों का गांधीनगर आना-जाना लगा रहता है, पर ज्यादातर लोग काम निपटा कर वापस चले आते हैं. लेकिन, अगर आपको घूमने का थोड़ा सा भी शौक है तो आपको गुजरात के गांधीनगर की कुछ जगहों की सैर जरूर करनी चाहिए. एक बार इन जगहों का दीदार करने के बाद आप हर बार यहां जाना जरूर चाहेंगे.
बता दें कि गांधीनगर को देश की ऐतिहासिक विरासत के तौर पर देखा जाता है. ऐसे में एक बार आपको गांधीनगर को एक्सप्लोर जरूर करना चाहिए. तो आइए बताते हैं गांधीनगर की कुछ फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन्स के बारे में.
ये भी पढ़ें: बिजी लाइफ में चाहिए थोड़ा सा सुकून? इस बार बना लें कोयम्बटूर घूमने का प्लान, 4 शांतिपूर्ण जगहों का करें दीदार
अक्षरधाम मंदिर
गांधीनगर में मौजूद अक्षरधाम मंदिर का दीदार एक बार आपको जरूर करना चाहिए. बता दें कि अक्षरधाम मंदिर वर्ष 1992 में बनवाया गया था और इस मंदिर की वास्तुकला बहुत ही खूबसूरत है, जो लोगों का दिल जीत लेती है. ये मंदिर भगवान स्वामी नारायण जी को समर्पित है. इसके साथ ही अक्षरधाम मंदिर में दो सौ से ज्यादा देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं.
अडालज स्टेपवेल
वर्ष 1498 में निर्मित करवाई गयी बावड़ी, सोलंकी शैली की शानदार वास्तुकला के लिए जानी जाती है. इसको अडालज स्टेपवेल के नाम से जाना जाता है. बता दें कि इस स्टेपवेल को आसपास के क्षेत्रों में पानी की दिक्कत को दूर करने के लिए बनवाया गया था. ये बावड़ी पांच मंजिला गहरी है और इसमें नीचे जाने के लिए सीढ़ियां बनी हुई हैं.
सरिता उद्यान
अगर आप पिकनिक मनाने के लिए गांधीनगर में कोई बेहतर जगह तलाश रहे हैं. तो आप सरिता उद्यान का रुख कर सकते हैं. इस उद्यान को गांधीनगर का बेस्ट पिकनिक स्पॉट माना जाता है. सरिता उद्यान साबरमती नदी के किनारे बसा हुआ है. जहां तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूल और दुर्लभ पक्षियों का दीदार आप कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: घूमने के लिहाज से शानदार है झांसी, बेहद खास हैं 5 जगह, एक बार जरूर करें दीदार, हमेशा रखेंगे याद
दांडी कुटीर संग्रहालय
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ा दांडी कुटीर संग्रहालय भी गांधीनगर में ही मौजूद है. जहां की सैर करना भी आपके लिए यादगार अनुभव हो सकता है. दांडी कुटीर संग्रहालय में चित्रों के माध्यम से दांडी मार्च या सविनय अवज्ञा आंदोलन को दर्शाया गया है. इसके साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ी और जानकारियां भी आपको इस संग्रहालय में मिल जाएंगी.
संत सरोवर बांध
सरिता उद्यान से कुछ ही दूरी पर संत सरोवर बांध भी गांधीनगर में मौजूद है. इस बांध को साबरमती नदी पर बनाया गया है. सरिता उद्यान की सैर करने वाले ज्यादातर लोग इस बांध को निहारने भी जरूर आते हैं. संत सरोवर बांध पर बड़ी संख्या में लोग वीकेंड एन्जॉय करने के लिए आते हैं.
.
Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel
FIRST PUBLISHED : August 19, 2023, 06:50 IST
[ad_2]
Add Comment