[ad_1]
हाइलाइट्स
महराष्ट्र का मुंबई शहर गणेश महोत्सव के लिए दुनियाभर में फेमस है.
तेलंगाना के हैदराबाद में भी खास अंदाज में गणेश महोत्सव मनाया जाता है.
Places to Visit on Ganesh Utsav 2023: हर साल की तरह इस साल भी देशभर में गणेश महोत्सव का आगाज धूमधाम से किया जा रहा है. इस मौके पर देश के कई शहरों में काफी रौनक देखने को मिलती है. जिस तरह बंगाल दुर्गा पूजा के लिए विश्व विख्यात है, उसी तरह महाराष्ट्र में काफी खास अंदाज में गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता है. यही नहीं, दक्षिण भारत सहित देश के कई अन्य शहर भी हैं जहां आप गणेश महोत्सव के भव्य आयोजनों को देख सकते हैं और त्योहार का आनंद उठा सकते हैं. अगर आप गणेश चतुर्थी के मौके पर कहीं घूमना चाहते हैं और गणेश महोत्सव का आनंंद उठाना चाहते हैं तो देश के इन शहरों में जरूर जाएं.
मुंबई – गणपति महोत्सव यानी मुंबई. जी हां, यह शहर गणेश उत्सव के लिए जगजाहिर है. इस मौके पर यहां के घर घर और गली गली में गणेश मूर्तियों को स्थापित किया जाता है और धूमधाम से पूजा अर्चना की जाती है. इस अवसर पर कई कल्चरल कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. यहां का लालबौगचा राजा और गणेश गल्ली मंडल कई फेमस आयोजन हैं जहां श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. महोत्सव के अंतिम दिन अरब सागर में विसर्जन कार्यक्रम भी देखते बनता है.
पुणे – महाराष्ट्र का एक और शहर पुणे, जहां गणेश चतुर्थी को उत्सव की तरह मनाया जाता है. यहां आप कसबा गणपति, तांबडी जोगेश्वरी या गुरूजी तालिम मंडल का आयोजन देखने के लिए जा सकते हैं. यहां भी गली गली और घर घर में गणपति की मूर्तियां स्थापित की जाती है.
हैदराबाद – हैदराबाद के गणपति महोत्सव का माहौल कुछ अलग होता है. यहां की विशालकाय मूर्तियों को आप हर गली चौराहों पर खूबसूरत पंडालों में सजा देख सकते हैं. यहां का खैराताबाद गणेश मूर्ति अपने विशाल आकार के लिए प्रसिद्ध है. यहां की सड़कों में होने वाली विसर्जन प्रक्रिया वाकई देखने लायक होती है जिसमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष पारंपरिक रूप से शामिल होते हैं और घर घर रुक कर तरह तरह के रिचुअल किए जाते हैं. विसर्जन के दौरान प्रसाद बांटे जाते हैं और खास अंदाज में गणपति को अगले साल फिर आने का निमंंत्रण दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें : अक्टूबर में चाहते हैं एक ट्रैवल ब्रेक, इन 5 जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान, कम बजट में दिल हो जाएगा खुश
कोलकाता – कोलकाता आमतौर पर दुर्गा पूजा के लिए मशहूर है, लेकिन यहां का गणेश चतुर्थी भी उत्सव के साथ मनाया जाता है. यहां अगर आप घूमने के लिए निकलें तो एक बार कुमारतुलि क्षेत्र जाएं. यह जगह मिट्टी की मूर्तियों और उनकी कला के लिए प्रसिद्ध है.इसके अलावा, यहां कई तरह के आयोजन भी किए जाते हैं.
दिल्ली – अगर आप राजधानी दिल्ली में हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं, आप गणेश चतुर्थी के उत्सव का आनंद राजधानी दिल्ली में भी उठा सकते हैं. यहां के कई मंदिरों में इस अवसरस पर तरह तरह के आयोजन किए जाते हैं. दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में खासतौर पर धूमधाम से आयोजन किया जाता है.
इसे भी पढ़ें : नोएडा में हैं तो जरूर जाएं इन 5 जगहों पर, शॉपिंग ही नहीं, घूमने-फिरने के लिए भी हैं मशहूर, दूर-दूर से आते हैं लोग
इन शहरों में भी रहती है धूम – गोवा, चेन्नई, नासिक, बैंगलोर, जयपुर आदि में भी गणेश चतुर्थी के दिन काफी रौनक रहती है और लोग धूमधाम से इसे सेलिब्रेट करते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Ganesh Chaturthi, Ganesh Chaturthi Celebration, Lifestyle, Travel
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 07:55 IST
[ad_2]
Add Comment