[ad_1]
हाइलाइट्स
ट्रेवल पर जाने से पहले लें डेस्टिनेशन की जानकारी.
पार्टनर की पसंद का रखें ख्याल.
पार्टनर के लिए करें सरप्राइज प्लान.
Newly Married Trip: शादी के बाद का समय हर किसी के लिए खास होता है. कपल एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए अलग-अलग बहाने और मौके तलाशते हैं. शादी के बाद एक दूसरे को जानना, रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक है. इसके लिए जरूरी है कि कपल कुछ वक्त साथ बिताएं. पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए ट्रेवल प्लान कर सकते हैं. ट्रेवल प्लान करने से पहले यदि प्रॉपर तैयारी कर ली जाए तो ट्रिप को आसान और यादगार बनाया जा सकता है. ट्रेवल करने से पहले टिकट और होटल बुकिंग के साथ डेस्टिनेशन की जानकारी होना भी महत्वपूर्ण है. इसके अलावा पार्टनर की पसंद और न पसंद का भी ध्यान रखेंगे तो सरप्राइज प्लान करने में आसानी होगी. चलिए जानते हैं ट्रेवल पर जाने से पहले किन बातों का रखें ख्याल.
ये भी पढ़ें: देश में लेना चाहते हैं विदेश घूमने जैसा मजा, तो उत्तराखंड की इन 4 जगहों का फटाफट बनाएं प्लान
पार्टनर की पसंद का रखें ख्याल
न्यूली कपल को ट्रेवल पर जाने से पहले अपने पार्टनर की पसंद और न पसंद का ख्याल रखना चाहिए. जैसे पार्टनर को किस तरह का खाना पसंद है या वे कैसे कपड़े पहनना पसंद करता है. इससे उसे ट्रेवल के दौरान सरप्राइज देने में आसानी होगी. साथ ही उसकी पसंद का खाना ऑर्डर करने से उसे खुशी मिलेगी.
स्ट्रेस से रहें दूर
कितनी भी परफेक्ट प्लानिंग की जाए ट्रेवल के दौरान कुछ न कुछ समस्याएं आ ही जाती हैं. ऐसे में स्ट्रेस होना सामान्य है. लेकिन अधिक स्ट्रेस लेने से तबियत खराब हो सकती है और ट्रिप पर भी असर पड़ सकता है. इसलिए ट्रेवल पर अधिक स्ट्रेस लेने से बचें.
करें सरप्राइज प्लान
शादी के बाद एक-दूसरे को सरप्राइज देना काफी रोमंटिक होता है. ट्रेवल प्लान करने से पहले यदि अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज प्लान करें तो उन्हें खास महसूस कराया जा सकता है. सरप्राइज देने के लिए होटल स्टाफ से बात करके रूम डेकोरेशन और केक का इंतजाम किया जा सकता है. ऐसे ही बुके और केंडी की व्यवस्था भी कराई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Long Weekends 2023: नये साल में छुट्टी मनाने के मौके ही मौके! जनवरी से दिसंबर तक लॉन्ग वीकेंड के लिए ऐसे प्लान करें लीव
डेस्टिनेशन की लें पूरी जानकारी
शादी के बाद यदि पहली बार ट्रेवल पर जा रहे हैं तो डेस्टिनेशन की पूरी जानकारी होना जरूरी है. इसके लिए बुक और गूगल की मदद ली जा सकती है. डेस्टिनेशन की जानकारी होने से कई बड़ी समस्याओं से बचा जा सकता है.
ट्रेवल पर जाने से पहले यदि कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो ट्रिप को आसान और यादगार बनाया जा सकता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Lifestyle, Travel
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 16:26 IST
[ad_2]
Add Comment