[ad_1]
हाइलाइट्स
1 मई को दुनियाभर में मनाया जाता मजदूर दिवस.
लेबर डे के पहले वीकएंड पर छुट्टियां करें एन्जॉय.
Labour Day 2023 Weekend palan: भारत समेत पूरी दुनिया में 1 मई को ‘मजदूर दिवस’ (Loabour Day) मनाया जाता है. यह दिन मजदूरों को समर्पित माना जाता है. मजदूर दिवस की शुरुआत अमेरिका में 1 मई 1886 को हुई. तब अमेरिका के मजदूर संघों ने मिलकर निश्चय किया था कि वे 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं करेंगे. उस समय मजदूरों से 12 से 16 घण्टे तक काम कराए जाते थे.भारत में मजदूर दिवस की शुरुआत लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान ने 1 मई 1923 को चेन्नई में की थी. उस समय इसे मद्रास दिवस के रूप में मनाया जाता था. इस बार मजदूर दिवस सोमवार को पड़ रहा है. उसके पहले वीकेंड में आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं आइए हम आपको भारत में घूमने लायक रोमांचित करने वाली जगहों के नाम बताते हैं.
1.खजुराहो: आप इस वीकेंड में खजुराहो जाने का प्लान बना सकते हैं. यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की लिस्ट में भी शामिल है. खजुराहो स्मारकों के समूह और अद्भुत वास्तुकला के लिए जाना जाता है. यह मध्य प्रदेश में सबसे प्रचलित ऐतिहासिक और पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. आपको बता दें कि खजुराहो के मंदिरों का निर्माण 950 ईसवीं से 1050 ईसवीं के बीच चन्देल राजाओं द्वारा किया गया था.
2.कुल्लू-मनाली: हिमाचल प्रदेश ट्रैवल लोकेशन्स में सबको पीछे छोड़ देता है. यहां की कुल्लू और मनाली दोनों पर्यटन के लिए बेहद रोमांचित करने वाली जगहें हैं. कुल्लू की फेमस जगह कुल्लू ब्याद नदी के तट पर बसा खूबसूरत दर्शनीय स्थल है. यह रोहतांग पास, ब्यास कुंड व चंद्रताल झील की भूमी मानी जाती है. वहीं समुद्र तल से 6725 फीट ऊपर बसे मनाली के बर्फ से ढके पहाड़ पर्यटकों को यहां आने पर मजबूर कर देते हैं. यहां पहुंचकर लोग बर्फ के टुकड़ों से खुद को रोमांचित करते हैं. वैसे तो लोग यहां सर्दियों में भारी बर्फबारी देखने पहुंचते हैं. लेकिन गर्मियों का मौसम भी इसकी सुंदरता को फीका नहीं पड़ने देता.
ये भी पढ़ें: नारियल के तेल में ये 2 चीजें मिलाकर लगाएं, कुछ ही दिनों में काले होंगे सफेद बाल, आज ही अजमाएं देशी नुस्खा
3.मसूरी: देहरादून दुनियाभर में पर्यटन स्थल के लिए मशहूर है. मसूरी यहां की बेहद रोमांचित करने वाली और दर्शकों को पसंद आने वाली जगह है. ब्रिटिश काल से ही मसूरी एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रहा है. कैंपटी फॉल, कंपनी गार्डन जैसे कई पर्यटन स्थलों का लुत्फ आप मसूरी पहुंचकर उठा सकते हैं.
4.शिमला: हिमाचल प्रदेश का राजधानी शिमला की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. यहां की खूबसूरत वादियां, स्नो फॉल, टॉय ट्रेन, टूरिस्ट स्पॉट, एडवेंचर एक्टिविटी आपको पूरी तरह अपना दीवाना बना देगी. शिमला से 14 किलोमीटर दूर कुफरी में एडवेंचर एक्टीविटी के अलावा स्कैटिंग करने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. यहां के लंबे-लंबे चीड़, ताड़ व देवदार के पेड़ खुद को अंदर से तरोताजा कर देंगे.
ये भी पढ़ें: दिमाग को जल्दी बूढ़ा कर देंगे ये 3 ड्रिंक्स, आज से ही बना लें इनसे दूरी, नहीं तो बाद में होगा पछतावा
5.सतपुड़ा टाइगर रिजर्व: पर्वतीय घने जंगलो से भरपूर इस राष्ट्रीय उद्यान में अनेक नदी और झरने मौजूद हैं, जो पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. सतपुड़ा भारत के उन संरक्षित वनों में से एक है, जहां पर्यटकों को पैदल चलने की अनुमति है. इस पार्क के अंदर साइकिल चलाना, जीप सफारी, रात की सफारी और डोंगी सफारी शामिल हैं.
.
Tags: Labour Law, Travel
FIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 06:46 IST
[ad_2]
Add Comment