[ad_1]
निशा राठौड़/उदयपुर. दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है, और इस अवसर पर हवाई किराया रफ्तार पकड़ रहा है. उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर 29 अक्टूबर से विंटर शिड्यूल भी लागू हो जाएगा, जिसमें 8 से 10 शहरों के लिए फ्लाइटें संचालित होंगी, और उनकी संख्या भी 18 से बढ़कर 27 हो जाएगी. हालांकि, त्योहारी सीजन के कारण किराये में राहत संभव नहीं है, और दिवाली 12 नवंबर को होने के बावजूद, इससे पहले के 3 दिन और बाद के 3 दिन में किराया दोगुना तक हो गया है. इससे पहले के दिनों में भी किराया सामान्य से ज्यादा है.
स्टूडेंट-नौकरीपेशा-खाड़ी देशों से आ रहे घर
एवियेशन एक्सपर्ट अशोक जोशी बताते हैं कि यात्रीभार बढ़ने के साथ ही टिकट की कीमत भी बढ़ती जाती है. उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, सिरोही जिले के विद्यार्थी और नौकरीपेशा लोग जयपुर, दिल्ली, मुंबई में बड़ी संख्या में रहते हैं. इसके अलावा, खाड़ी देशों में भी यहां के लोग रहते हैं. ये इंटरनेशनल फ्लाइट में दिल्ली-मुंबई व जयपुर पहुंचते हैं, फिर वहां से उदयपुर आते हैं.
दिवाली पर सब अपने घर आना चाहते हैं.अब भले ही 29 अक्टूबर से विंटर शिड्यूल लागू हो जाएगा और फ्लाइटों की संख्या भी बढ़ेगी, लेकिन दिल्ली, मुंबई, जयपुर जैसे शहरों के किराये में कमी नहीं आएगी, क्योंकि इन्हीं एयरपोर्ट पर लोग विदेश से पहुंचते हैं, फिर उदयपुर आते हैं. उदयपुर से अभी 8 शहरों जयपुर, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, भोपाल व इंदौर के बीच 18 उड़ानें हैं.
https://hindi.news18.com/news/rajasthan/bhilwara-after-tomato-onion-made-people-cry-before-festival-and-onion-prices-are-tripled-know-new-rate-7784202.html
दुगुना बढ़ गया हवाई यात्रा का किराया
उदयपुर से जयपुर के बीच 9 से 16 नवंबर तक, यात्रीभार बढ़ने के कारण, न्यूनतम किराया 10,000 रुपए और अधिकतम 15,000 रुपए तक हो गया है, जबकि एक से 15 अक्टूबर तक यह 5,000 से 8,000 के बीच था. दिवाली से पहले, 16 अक्टूबर से 8 नवंबर तक, न्यूनतम किराया 8,000 रुपए तक हो रहा है, जबकि अधिकतम किराया 10,000 रुपए तक है. उदयपुर से दिल्ली का किराया सामान्य दिनों में न्यूनतम 5,500 और अधिकतम 8,000 रुपए तक रहता है. दिवाली के आसपास, न्यूनतम 11,000 और अधिकतम 16,000 रुपए तक हो गया है. उदयपुर से मुंबई का किराया सामान्य दिनों में 5,000 से 10,000 रुपए तक होता है, जो दिवाली के समय 10,000 से 16,000 रुपए तक पहुंच गया है.
.
Tags: Air Travel, Domestic Travel, Rajasthan news, Travel 18, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 13:53 IST
[ad_2]
Add Comment