[ad_1]
रिपोर्ट-निशा राठौड़
उदयपुर. उदयपुर घूमने आ रहे हैं तो आपके सैर सपाटे में और मजा बढ़ने वाला है. यहां पर्यटन की कुछ ऐसी गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं जो आपको रोमांच से भर देंगी. यहां इंडोनेशिया के बाली की तर्ज पर झूला भी बनाया जा रहा है.
उदयपुर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद अब इको टूरिजम और एडवेंचर टूरिज्म और बढ़ाने वाला है. यहां वन विभाग सैलानियों के लिए दो नयी एक्टिविटी लेकर आया है. यहां फूलों की घाटी में स्काई साइकलिंग और वॉल क्लाइबिंग शुरू की जा रही है. दोनों का ट्रायल भी कर लिया गया है. इसी जगह इंडोनेशिया के बाली की तर्ज पर झूला भी लगाया जा रहा है. इसका काम चालू है.
इस नजर से देखें फूलों की घाटी
पिछले साल अक्टूबर 2023 में तीनों एडवेंचर एक्टिवटी के टेंडर जारी किए गए थे. इस प्रोजेक्ट पर 48 लाख रुपए की लागत आई है. स्काई साइकिलिंग को जिप लाइन के पास बनाया गया है. ताकि साइकिल चलाने के दौरान पूरी घाटी नजर आए. स्काई साइकिलिंग की लंबाई 85 मीटर है. जबकि वॉल क्लाइंबिंग की ऊंचाई 60 फीट है. यहां से भी घाटी का व्यू देख सकेंगे.
सैलानियों के लिए और भी है बहुत कुछ
पहाड़ी पर स्थित पार्क में स्काई साइकिलिंग से हाईवे का खूबसूरत नजारा दिखेगा, जो इसके रोमांच को दोगुना कर देगा. इसी जगह ऊंचाई पर इंडोनेशिया के बाली की तर्ज पर विशाल झूला लगाया जा रहा है. यहां पूरे शहर और दूर दूर का नजारा देखना अद्भुत होगा. सैलानियों के लिए यहां और भी बहुत कुछ किया जा रहा है. सांडोल माता पार्क में 200 मीटर लंबी जिप लाइन और वाटर रोलर चलाया रहा है. मेवाड़ जैव विविधता पार्क में 100 मीटर और फूलों की घाटी में 700 मीटर लंबी जिप लाइन है. इसके अलावा लवकुश वाटिका में बच्चों के लिए लक्ष्मण झूला तैयार किया गया है.
जेब पर भारी नहीं पड़ेगा टिकट
लेक सिटी उदयपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काफी समय से एडवेंचर टूरिज्म पर फोकस किया जा रहा है. स्काई साइकिलिंग के लिए 150 से 200 रुपए और वॉल क्लाइबिंग का टिकट 100 से 150 रुपए हो सकता है. उदयपुर स्विंग का अनुमानित किराया 300 रुपए के आसपास रहेगा.
.
Tags: Adventure sport, Local18, Rajasthan Tourism Department, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 16:23 IST
[ad_2]
Recent Comments