[ad_1]
रिपोर्ट- निशा राठौड़
उदयपुर. राजस्थान के टूर ऑपरेटर्स सैलानियों के लिए बंपर ऑफर लेकर आए हैं. ये ऑफर इतना आकर्षक है कि इसे देखने के बाद नजरअंदाज करना मुश्किल होगा. लेकसिटी उदयपुर के ट्रैवल और टूर संचालक 5 दिन 4 रात का पैकेज दे रहे हैं वो भी काफी कम दाम पर.
राजस्थान की लेकसिटी अपने नैसर्गिक सौंदर्य, झीलों पहाड़ियों और भव्य होटलों और महल के लिए विख्यात है. अगर आपने अभी तक उदयपुर नहीं देखा तो अब आप के लिए एक खास मौका है. अप्रैल मई जून पर्यटन का मौसम रहता है. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां के ट्रैवल एजेंट और होटल संचालक आकर्षक ऑफर लेकर आए हैं. पर्यटकों को 2 रात 3 दिन की जगह 4 रात 5 दिन का पैकेज ऑफर दिया गया है. ये ऑफर बेसिक 3 स्टार होटल का है और वो भी सिर्फ 28 से 30 हजार रुपए में दिया जाएगा.
रूरल डेस्टिनेशन
एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर ऑफ इंडिया के राजस्थान चैप्टर की बैठक हुई. प्रतिनिधियों ने कहा शहर में लंबे समय से पर्यटकों का ठहराव बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. अब 3 दिन से ज्यादा रुकने पर पर्यटकों को सस्ता पैकेज देंगे. इससे स्थानीय शहर के हैंडीक्राफ्ट, फूड मार्केट में तेजी आएगी. लोगों को रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगे. पर्यटक एक्सप्लोर करेंगे तो नए पर्यटन स्थलों का विकास भी होगा. योजना के तहत पर्यटकों को शहर तक सीमित नहीं रखकर ग्रामीण डेस्टिनेशंस से जोड़ा जाएगा.
हल्दी घाटी की सैर
उदयपुर जिले में कोपजगत, जयसमंद, झाड़ोल, बाघदड़ा आदि ऐसे कई स्थान हैं. जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया नए पैकेज में होटल स्टे, फूड और ट्रैवल शामिल होगा. पर्यटकों को नेचर पार्क, हल्दीघाटी सहित 12 से ज्यादा डेस्टिनेशन मौजूदा पैकेज में दिए जाते हैं. इसमें फतहसागर में बोटिंग, सिटी पैलेस, रोपवे, सज्जनगढ़, सहेलियों की बाड़ी, लोक कला मंडल और पिछोला में इवनिंग बोट राइड करवाई जाती है.
नये पैकेज में नये स्थान
4 रात 5 दिन के पैकेज में बाघदड़ा नेचर पार्क, मेनार, रणकपुर-कुंभलगढ़, एकलिंगजी, नाथद्वारा, जगत का अंबिका मंदिर, जयसमंद और हल्दी घाटी को जोड़ा गया है. इसके साथ ओल्ड सिटी में हेरिटेज वॉक, बड़ी-रायता में कंट्री साइड साइकिलिंग जैसी एक्टिविटी की जाएंगी. झाड़ोल एरिया के पर्यटन स्थलों को भी इसमें शामिल किया जाएगा. यहां इन्हें विलेज टूर करवाने के साथ लाइव किचन का अनुभव दिया जाएगा.
.
Tags: Local18, Rajasthan Tourism Department, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 17:21 IST
[ad_2]
Recent Comments