[ad_1]
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा में तनातनी चरम पर है। इस बीच कनाडा में एक और अपराधी हरप्रीत सिंह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इससे कनाडा में खलबली मच गई है। कनाडा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हरप्रीत सिंह के साथ उसके बेटे को भी हमलावरों ने गोली मार दी। घटना में उसकी भी मौत हो गई। यह घटना कनाडा के एडमॉन्टन हुई। कनाडा में बढ़ रही गिरोह हिंसा के बीच मारा गया हरप्रीत सिंह भारतीय मूल का सिख था। इसमें उसका 11 वर्षीय बेटा भी मारा गया है।
बताया जा रहा है कि हिंसा में मारा गया सिख हरप्रीत सिंह उप्पल (41) कनाडा के संगठित अपराध के क्षेत्र का कुख्यात व्यक्ति था। एडमॉन्टन पुलिस सेवा के कार्यवाहक अधीक्षक कॉलिन डर्कसन ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि उप्पल और उसके बेटे की बृहस्पतिवार दोपहर एक गैस स्टेशन के बाहर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी के समय उप्पल की कार में उसके बेटे का दोस्त भी था, लेकिन उसे इस हमले में कोई चोट नहीं पहुंची। डर्कसन ने कहा कि पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं है कि जब हमलावरों ने गोलीबारी शुरू की, तो उन्हें कार में बच्चों के होने की जानकारी थी या नहीं।
हरप्रीत के बेटे को जानबूझकर हमलावरों ने मारी गोली
‘एडमॉन्टन जर्नल’ ने डर्कसन के हवाले से कहा, ‘‘लेकिन हम इतना जानते हैं कि हमलावर या हमलावरों को जब यह पता चला कि गाड़ी में (उप्पल का) बेटा भी है, तो उन्होंने जानबूझकर उसे गोली मारी।’’ उन्होंने कहा कि एक समय बच्चों की हत्या करना वर्जित था और गिरोह के सदस्य इस सीमा रेखा का उल्लंघन करने से बचते थे, लेकिन अब स्थिति बदल रही है। पुलिस ने उप्पल के बेटे का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। ‘सीबीसी न्यूज’ की खबर के अनुसार, उप्पल पर कोकीन रखने और तस्करी करने समेत कई आरोप लगाए गए थे। इस मामले में सुनवाई अप्रैल 2024 को शुरू हुई थी। (भाषा)
यह भी पढ़ें
इजरायली सेना ने किया गाजा पर सबसे घातक हमला, हमास के लॉचिंग स्टेशन और हथियार भंडारण केंद्र समेत 150 आतंकी ढेर
2+2 वार्ता के बाद पीएम मोदी से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन और ऑस्टिन, भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर हुई ये बात
Latest World News
[ad_2]
Add Comment