[ad_1]
Pakistan News: पाकिस्तान में हाल के समय में लश्कर के आतंकवादियों पर अज्ञात हमलावर कहर बनकर टूट रहे हैं। ताजा मामले में एक बार फिर अज्ञात हमलावरों ने दो आतंकवादियों को गोलियों से भून दिया और मौत के घाट उतार दिया है। वहीं एक आतंकी की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के सियालकोट इलाके में खोखरण चौक पर अज्ञात बंदूकधारी ने कार में बैठे आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के जिन दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा है, उनके नाम मोहम्मद निजामिल और नैमुर रहमान हैं। इस गोलीबारी में आतंकियों का तीसरा साथी गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार में आतंकवादी बैठे हुए हैं। उसी समय मोटरसाइकिल पर अज्ञात हमलावर आते हैं और कार के ठीक सामने मोटरसाइकिल रोक कर आतंकवादियों पर लगातार गोली बरसाने लगते हैं। फायरिंग के बीच एक आतंकवादी कार के बाहर गिर जाता है। फायरिंग करके हमलावर बाइक पर बैठकर भाग जाते हैं।
आतंकवादी संगठनों से जुड़े लोगों पर हो रहे हमले
पिछले कुछ महीनो के दौरान पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों से जुड़े लोगों पर अज्ञात हमलावरों द्वारा लगातार फायरिंग की जा रही है। इस दौरान अनेक आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें अनेक कुख्यात आतंकवादी भी शामिल हैं। पाकिस्तानी पुलिस ने इस मामले में कहा है कि हत्याकांड एक भूमि विवाद को लेकर हुआ है। इसमें पहले भी कुछ लोग मारे जा चुके हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। बताया जाता है कि लश्कर के यह मारे गए दोनों आतंकवादी भारत पाकिस्तान सीमा पर मौजूद एक आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप मे रहते थे, जो इन दिनों अपने घर आए हुए थे।
Latest World News
[ad_2]
Add Comment