[ad_1]
वैगनर ग्रुप के सशस्त्र विद्रोह के बाद रूस भयंकर गृहयुद्ध की चपेट में पहुंच चुका था, जो पुतिन के पतन का कारण बन सकता था। सोवियत संघ रूस के अस्तित्व के लिए भी यह बड़ा खतरा बन चुका था। साथ ही वैगनर चीफ येवगिनी प्रिगोझिन की इस बगावत ने यूक्रेन को रूस से बदला लेना का बड़ा मौका भी दे दिया था। यूक्रेन समेत पश्चिमी देश पुतिन की बर्बादी का इंतजार करने में जुट गए थे, लेकिन अचानक सबकुछ बदल गया और येवगिनी प्रिगोझिन ने बगावत वापसी का ऐलान कर दिया। मगर यह सब कैसे संभव हुआ और किसने किया, इसे लेकर राष्ट्रपति पुतिन ने अपने अधिकारियों की जमकर तारीफ की है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने निजी सेना ‘वैग्नर’ के प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन की बगावत के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करके गृहयुद्ध की स्थिति टालने के लिए सेना और कानून लागू करने वाली एजेंसियों की मंगलवार को सराहना की। राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ में सैनिकों और सुरक्षा अधिकारियों से बात करते हुए, पुतिन ने ‘वैग्नर’ समूह के विद्रोह के दौरान उनकी कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘‘आपने प्रभावी ढंग से गृह युद्ध को रोक दिया।’’ प्रीगोझिन का नाम लिए बिना पुतिन ने कहा कि सेना और लोगों ने विद्रोह का समर्थन नहीं किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बगावत से निपटने के लिए यूक्रेन में तैनात रूसी सैनिकों को अग्रिम मोर्चे से नहीं हटाया गया था।(भाषा)
यह भी पढ़ें
फिलीपींस के विदेश मंत्री के भारत दौरे से चीन को पड़ा “दौरा”, दक्षिण-चीन महासागर में घिर रहा ड्रैगन
मास्को से यूं ही नहीं लौटी थी वैगनर सेना, रूसी आर्मी से भिड़ंत में गई थी 45 जानें; सामने आया प्रिगोझिन का बयान
Latest World News
[ad_2]
Add Comment