[ad_1]
मुंबई: थियेटरों में धूम मचा रही रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म का नेटफ्लिक्स के साथ डील पूरा हो चुका है, लेकिन अभी इसके स्ट्रीमिंग की डेट घोषित नहीं की गई है।
.@NimmaShivanna watched the power-packed #Jailer with the fans in Karnataka🔥#Jailer rampage in theatres near you. 💥@rajinikanth @Nelsondilpkumar @anirudhofficial @Mohanlal @bindasbhidu @tamannaahspeaks @meramyakrishnan @suneeltollywood @iYogiBabu @iamvasanthravi… pic.twitter.com/SR8qRHywdJ
— Sun Pictures (@sunpictures) August 14, 2023
10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जेलर ने अब तक वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले दिन सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ने 48.35 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दोनों ही दिन तमिल भाषा का कलेक्शन सबसे अधिक रहा। जेलर ने तीसरे दिन 34 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं चौथे दिन कमाई का आंकड़ा 42 करोड़ के आसपास रहा। पांचवें दिन फिल्म ने 28 करोड़ रुपए कमाए और अब एक की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म अपने छठे दिन यानी मंगलवार को 38 करोड़ रुपए कमा सकती है।
यह भी पढ़ें
लंबे अरसे बाद परदे पर वापस लौटे रजनीकांत के साथ इस फिल्म में तमन्ना भाटिया भी मौजूद हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं।
[ad_2]
Add Comment