[ad_1]
मुंबई : भोजपुरी (Bhojpuri) एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) के गानों और फिल्मों का जुनून उनके फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। उनके फिल्मों और गानों को प्रशंसकों का भरपूर प्यार मिलता है। वहीं एक्टर भी अपने फैंस के मनोरंजन का खास ख्याल रखते हैं। एक्टर अपने फैंस के लिए नया भोजपुरी गाना ‘एगो चुम्मा’ (Aego Chumma) लेकर पेश हुए हैं। जो रोमांस और मस्ती से भरपूर है।
इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू और दिव्या रहलान (Divya Ralhan) की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने के रिलीज होते ही यह वायरल हो गया और अब इसे फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है। यह गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू और दिव्या रहलान पर फिल्माया गया है।
यह भी पढ़ें
इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है। जिसके लिरिक्स को आशुतोष तिवारी ने लिखा है और साजन मिश्रा ने संगीत दिया है। इस गाने को अब तक एक मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। बता दें कि यह गाना ओरिजिनल ट्रैक ‘गवनवा ले जा राजा जी’ एल्बम का रिक्रिएट वर्जन है। जिसे लीजेंड भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी ने गाया था और इसके लिरिक्स को विनय बिहारी ने लिखा था जबकि राकेश गुप्ता ने संगीत दिया था।
[ad_2]
Add Comment