[ad_1]
मुंबई : ओम राउत (Om Raut) की निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) कंट्रोवर्सी को लेकर काफी चर्चा में है। फिल्म जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है इसे लेकर चारों तरफ बवाल मचा हुआ है। फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्म और फिल्म मेकर्स की लगातार आलोचनाएं की जा रही है। जिसके चलते फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने खुद की जान को खतरा बताते हुए मुंबई पुलिस से प्रोटेक्शन की मांग की थी।
वहीं अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओम राउत को भी पुलिस की सुरक्षा दी गई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार ओम राउत के ऑफिस में उनके साथ चार कांस्टेबल और एक पुलिसकर्मी देखे गए हैं। हालांकि, अभी तक यह बात साफ नहीं हुआ है कि ओम राउत की मांग पर उन्हें पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है या फिर विरोध को देखते हुए उन्हें प्रोटेक्शन दी गई है। इस बारे में अभी तक डायरेक्टर ओम राउत ने भी कुछ नहीं कहा है।
यह भी पढ़ें
बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स को लेकर भी काफी हंगामा देखने को मिला था। जिसके चलते मेकर्स को फिल्म रिलीज के पांचवें दिन फिल्म के डायलॉग्स में बदलाव करना पड़ा। अब थिएटरों में फिल्म के डायलॉग्स का एडिटेड वर्जन देखने को मिल रहा है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने दो दिन 22 जून और 23 जून के लिए फिल्म के टिकट पर बंपर ऑफर का ऐलान किया है। इस दो दिन फिल्म के टिकट के दाम की कीमत केवल 150 रुपये रखी गई है। हालांकि, यह ऑफर तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में मान्य नहीं है।
[ad_2]
Add Comment