[ad_1]
यूं तो प्रभु श्रीराम के बारे में हर कोई अपने अपने स्तर से गुणगान करते रहता है लेकिन यह मौका बेहद खास है क्योंकि अगले साल अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है और इस मौके पर उनके भक्त के द्वारा उनका गुणगान किया जाना बेहद रोमांचक घटना ही है।
मुंबई: यूं तो प्रभु श्रीराम के बारे में हर कोई अपने अपने स्तर से गुणगान करते रहता है लेकिन यह मौका बेहद खास है क्योंकि अगले साल अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है और इस मौके पर उनके भक्त के द्वारा उनका गुणगान किया जाना बेहद रोमांचक घटना ही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं श्री मॉन्क एंटरटेनमेंट के आगामी प्रोजेक्ट ‘अयोध्या में श्रीराम‘ के संगीत रिकॉर्डिंग की जो आज मुंबई के यशराज स्टूडियो में किया गया।
इसके निर्देशक और संगीतकार हैं बॉलीवुड के जाने माने संगीत निर्देशक माधव एस राजपूत और गीत लिखी है मीनाक्षी एस आर और प्रणव वत्स ने। इसे माधव एस राजपूत व सृष्टि नवीन ने आवाज दिया है। जल्द ही इस गाने की शूटिंग भी दिल्ली और अयोध्या में की जाएगी ताकि दर्शक जल्द से जल्द ही अपने आराध्य प्रभु के इस भजन का आनंद ले सकें। इस मौके पर मुंबई में एक वेब सीरीज ‘दिल नवाजी’ का भी मुहूर्त भी किया गया, जिसके लेखक प्रणव वत्स हैं। निर्माता निरंजन सिन्हा द्वारा बनाये जा रहे इस वेब सीरीज के निर्देशक हैं माधव एस राजपूत। इस मुहूर्त के मौके पर बॉलीवुड के जाने माने हास्य कलाकार सुनील पॉल, राज प्रेमी, श्रेया नविन ,ताहिर कमाल खान, श्याम शर्मा, कमर हाजीपुरी और हेमंत कुमार के साथ बहुत सारी सेलिब्रिटी ने अपनी शुभकामनाएं पूरी टीम को दिया।
निर्माता निरंजन सिन्हा का यह पहला ही प्रोजेक्ट है जिसके बारे में निरंजन सिन्हा ने बताया कि इसके स्क्रिप्ट का काम प्रणव वत्स बेहद संजीदगी से कर रहे हैं । बाकी कलाकारों का चयन भी जल्द ही किया जाएगा। प्रणव वत्स ने प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए बताया कि स्क्रिप्ट का काम फाइनल होते ही इसके शूटिंग की तैयारियां शुरू कर दी जाएगी। यह वेबसिरिज एक बेहद ही रोमांटिक विषय वस्तु के साथ बनाया जा रहा है जिस को पांच एपिसोड में बनाया जा रहा है।
[ad_2]
Add Comment