[ad_1]
मुंबई : साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) हाल ही में अपनी पहली बेटी के पिता बने है। एक्टर की पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni Konidela) ने 20 जून, 2023 को अपनी बेटी को जन्म दिया है। शादी के 11 साल बाद कपल पैरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं। 19 जून की शाम को राम चरण अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी को डिलीवरी के लिए हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। जहां बेटी के जन्म के चार दिन बार उपासना को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी।
वहीं अब उपासना की फ्रेंड मेहा पटेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर डिलीवरी से ठीक पहले का एक वीडियो शेयर किया है। जिसे उपासना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर किया है। जिसमें राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी को व्हीलचेयर पर डिलीवरी के लिए ले जाया जाता देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आते ही अब उपासना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें
जिसमें उपासना के चेहरे पर बच्चे को लेकर एक्प्रेशन साफ दिखाई दे रहा है। वो व्हीलचेयर पर बैठी डॉक्टरों और नर्सों की एक ग्रुप से बात करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उपासना की फ्रेंड मेहा पटेल उपासना को डिलीवरी के लिए ऑल द बेस्ट कहती हैं, जिसका उपासना हंसी के साथ रिप्लाई करती हैं, “यू गाइज आर माय हैपी।” इस दौरान वीडियो में एक झलक राम चरण की भी दिखती है।
Moments before the #MegaPrincess arrived ❤️ Love this emotion video of #UpasanaKonidela. We spot #RamCharan𓃵 at the end too! 😍🫶🏼pic.twitter.com/1FYOijRvtS
— ᴠᴇɴᴋᴀ𝟽ᴋᴜᴍᴀʀᴍsᴅɪᴀɴ (@venkysayzzz) June 25, 2023
बता दें कि शनिवार, 25 जून को उपासना कामिनेनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लाडली को गोद में लिए पति राम चरण के साथ एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर को शेयर करते हुए उपासना ने लिखा, “हमारे नन्हे-मुन्नों के गर्मजोशी से स्वागत से अभिभूत हूं। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।” बात करें राम चरण के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आरसी 15’ में नजर आने वाले हैं।
[ad_2]
Add Comment