[ad_1]
17 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ, जिसमें सभी विनर्स को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आलिया भट्ट को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस पति रणबीर कपूर के साथ दिल्ली के विज्ञान भवन पहुंचीं। आलिया अपनी शादी की साड़ी पहनकर यह अवॉर्ड लेने पहुंचीं। उन्हें फिल्म ‘गंगूबाई काठियाबाड़ी’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। एक्ट्रेस ने इस मौके पर सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे इस अवॉर्ड को पाकर काफी सम्मानित महसूस कर रही हैंl वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इस खास पल से जुड़ी अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिपर उनकी सास नीतू कपूर ने जमकर प्यार लूटाया है।
आलिया भट्ट ने साझा की खास पल की तस्वीरें
आलिया ने अपने इस खास दिन की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने अवार्ड सेरेमनी में जाने से लेकर तैयार होने तक की झलकियां दिखाई हैं। पहली तस्वीर में वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अवार्ड लेती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह सेरेमनी के लिए सजती संवरती दिखाई दे रही हैं। एक तस्वीर में वह अल्लू अर्जुन और कृति सेनन के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं कुछ तस्वीरें उन्होंने पति रणबीर कपूर के साथ भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा है- ‘एक विशेष दिन के लिए एक विशेष पोशाक की आवश्यकता होती है और कभी-कभी वह पोशाक पहले से ही वहीं होती है। जो एक बार खास है वह दोबारा खास हो सकता है। #रीवियर #रीयूज #रिपीट।
आलिया भट्ट ने साझा किया पोस्ट
आलिया भट्ट ने अवार्ड शो में पहना शादी का जोड़ा
बता दें, इस पोस्ट में एक्ट्रेस अपनी शादी वाली साड़ी का जिक्र कर रही हैं। इस खास दिन पर उन्होंने अपनी शादी का जोड़ा पहना था। जो जाहिर सी बात है कि उनके लिए बेहद खास है। हमेशा की तरह इस बार भी आलिया साड़ी में खूबसूरत नजर आई।
नीतू कपूर ने बहू आलिया भट्ट पर यूं लुटाया प्यार
बहू की जीत पर सास को हुआ गर्व
वहीं आलिया की इस जीत पर सास नीतू कपूर ने भी उनके पोस्ट पर दिल वाला इमोजी भेजकर अपनी बहू पर प्यार लूटाया है। इसके अलावा नीतू कपूर ने अपने इंस्टा पर भी आलिया के अवार्ड सेरेमनी के दौरान का वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मुझे तुम पर बहुत-बहुत गर्व है…भगवान तुम्हें यूं ही आशीर्वाद दें।’
नेशनल अवॉर्ड से वायरल हुई अब तक की सबसे बेहतरीन तस्वीर..आलिया-कृति, वहीदा रहमान के साथ एक ही फ्रेम में आईं नजर
Alia Bhatt ने फिर रिपीट की अपनी वेडिंग ड्रेस ,नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में पहना अपनी शादी का जोड़ा
Latest Bollywood News
[ad_2]
Add Comment