[ad_1]
नवभारत एंटरटेनमेंट डेस्क : साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलयालम एक्टर कुंद्रा जॉनी (Kundara Johny) का मंगलवार को निधन हो गया। खबरों की मानें तो एक्टर के सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें केरला के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) के चलते उनके मौत की पुष्टि की।
कुंद्रा जॉनी 71 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। एक्टर अपने पीछे अपनी पत्नी स्टेला को छोड़ गए। स्टेला एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं। कुंद्रा जॉनी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। उनके फैंस शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुंद्रा जॉनी का अंतिम संस्कार 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे कांजीराकोड के सेंट एंथोनी चर्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
इन फिल्मों में किया था काम
बता दें कि कुंद्रा जॉनी जॉनी जोसेफ के नाम से भी जाने जाते थे। उन्होंने 20 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। कुंद्रा जॉनी ने 1979 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘निथ्या वसंतम’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। जिसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आए थे। जिसमें ‘गॉडफादर’, ‘सामूहम’, ‘इंस्पेक्टर बलराम’, ‘ओरु सीबीआई डायरी कुरिप्पु’, ‘आवनाझी’, ‘ओरु वडक्कन वीरगाथा’ और ‘राजविन्ते माकन’ जैसी कई फिल्में शामिल है। कुंद्रा जॉनी आखिरी बार 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेप्पडियन’ में नजर आए थे। उन्होंने मलयामल फिल्मों के साथ तमिल फिल्मों में भी काम किया था।
[ad_2]
Add Comment