[ad_1]
नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है। यह वीडियो हर तरफ आग की तरफ फ़ैल रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सलमान खान के साथ फुटबॉल जगत के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) दिखाई दे रहे हैं।
सऊदी अरब में दिखे रोनाल्डो-सलमान खान
दरअसल, हाल ही में सऊदी अरब में टायसन फ्यूरी और फ्रांसिस नगनौ के बीच MMA मैच हुआ, जहां कई मशहूर हस्तियों को देखा गया। इसी मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सलमान खान के बगल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज को बैठे हुए देखा गया। इस वीडियो को देखकर ही दोनों दिग्गजों के फैंस काफी खुश हो गए और इसे हर तरफ शेयर करने लगे।
This post is restricted to Salman Khan & Cristiano Ronaldo fans🔥
Show me the most unexpected crossover of this year!#SalmanKhan #CristianoRonaldo #friends #ChandlerBing #INDvsENG #INDvENG #ElClasico pic.twitter.com/Te1Y51PZj1
— Saurabh Singh (@100rabhsingh781) October 29, 2023
एक ही फ्रेम सलमान और रोनाल्डो को देख फैंस की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। लोग इस वीडियो को देखकर कई तरह के शानदार कमैंट्स भी कर रहे हैं। किसी एक फैन इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि “एक फ्रेम में दो GOAT।। सलमान खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो।”
if you ask me, this is the pic of the year.
SALMAN KHAN × CRISTIANO RONALDO pic.twitter.com/1dSk8EAgNc— adisthetic (@belikebarfi) October 29, 2023
वहीँ सलमान खान ने वर्कफ्रंट की तरफ नज़र डाले तो इन दिनों वह अपनी मचअवेटेड फिल्म टाइगर 3 को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, जिसे लेकर दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला है। फैंस टाइगर और जोया की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित है। यह फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी।
[ad_2]
Add Comment