[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की स्टारर मचअवेटेड रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म बकरीद के मौके पर बड़े पर्दे पर उतरी है। फिल्म को देखने के लिए थिएटरों के बाहर दर्शकों की भीड़ देखने को मिल रही है। सिनेमाघरों में दर्शकों को फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ खूब पसंद आ रही है।
फिल्म में कार्तिक और कियारा की केमिस्ट्री फैंस के दिलों को छू रही है। फिल्म में कार्तिक सत्यप्रेम की भूमिका में हैं। वहीं कियारा कथा के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों के रिव्यु भी सामने आने लगे हैं। आलम ये है कि फिल्म रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है। फिल्म को पहले ही दिन ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए फिल्म का पॉजिटिव रिव्यु कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
एक ट्विटर यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के तारीफों के पूल बांधते हुए लिखा, “सत्य प्रेम की कथा’ इंटरवल वाकई अच्छा है। किसी गंभीर विषय पर चर्चा करते हैं. निश्चित रूप से एक ब्लॉकबस्टर। आपके दृष्टिकोण के लिए समीर विद्वान को सलाम। कियारा आडवाणी के साथ कार्तिक आर्यन शानदार हैं।”
#SatyaPremKiKatha
Interval
It’s really good.
Discusses some serious topic.
For sure a blockbuster.
Hats off to @sameervidwans for your vision.#KartikAaryan is stupendous along with #KiaraAdvani . pic.twitter.com/pZUAqSHylh— Varad khanvilkar (@Varad1508) June 29, 2023
दूसरे यूजर ने लिखा, “सत्य प्रेम की कथा’ देखी! एक प्यारी प्रेम कहानी जिसका दिल सही जगह पर है। साथ ही कियारा कितनी स्टनिंग लग रही हैं! और जाहिर तौर पर कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई! मज्जा आवी गई।”
Watched #SatyaPremKiKatha! An endearing love story that has its heart in the right place. Also how stunning does Kiara look?! ❤️ And obviously loved @TheAaryanKartik @advani_kiara’s chemistry! Majja aavi gayi 😀 pic.twitter.com/i3ncVfYVaN
— Dr. Urvi Parikh (@filmykiida) June 28, 2023
तीसरे यूजर ने लिखा, “सत्य प्रेम की कथा’ एक सुंदर, मनोरंजक और जीवन का हिस्सा बनने वाली फिल्म है, जिसमें विशेष रूप से प्यारी कियारा आडवाणी का अभिनय है। आप फिल्म में शानदार थे। फिल्म प्यार की तीव्रता और मासूमियत को शुद्ध सादगी के साथ दर्शाती है।”
#SatyaPremKiKatha is a beautiful, entertaining and slice-of-life film with endearing performances, especially by lovely @advani_kiara..Ki you were fabulous in the film❤️. The film captures the intensity and innocence of love with pure simplicity.@sajidnadiawala#KartikAaryan pic.twitter.com/bTJv40CpE9
— Anita Britto (@Britto_anita) June 28, 2023
चौथे ने लिखा, “सत्य प्रेम की कथा’ अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है.. एक बहुत ही मजबूत और सुंदर सामाजिक संदेश के साथ दो साधारण इंसानों की शुद्ध प्रेम कहानी हर किसी को यह फिल्म पसंद आएगी।”
#SatyaPremKiKatha is one of the best movies ever.. Pure love story of two simple human beings with a very strong and beautiful social message ♥️
Everyone is gonna lovvve this movie ❤️🤍❤️🤍#KartikAaryan #KiaraAdvani #namahpictures #sameervidwans— Kartik Aaryan Universe (@UniverseAa16300) June 29, 2023
एक अन्य ने लिखा, “सत्य प्रेम की कथा’ का पहला भाग:- डांस नंबरों को छोड़कर, वास्तव में इस कहानी की प्रगति का आनंद ले रहे हैं। मैं चिंतित था कि कार्तिक की उत्सुक मुस्कान हर जगह छा जाएगी, लेकिन यह मंदबुद्धि सत्तू के लिए सटीक है! विशेष रूप से कियारा आडवाणी चमकीं। जैसे-जैसे उसकी व्यक्तिगत लड़ाइयों का पता चलता है।”
#SatyaPremKiKatha 1st half:-
Barring the dance numbers,
Really enjoying the progression of this story. I was worried about Kartik’s eager smile being plastered all over but it’s accurate for the dim witted Sattu! #KiaraAdvani shines esp. as her personal battles get explored.
— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) June 29, 2023
बता दें कि समीर विद्वान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नमः पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस हुई है। फिल्म में कार्तिय आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा गजराज राव, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव, शिखा तल्सानिया और अनुराधा पटेल जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।
[ad_2]
Add Comment