[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) की फेवरेट फ्रेंचाइजी (Franchise) फिल्म ‘हाउसफुल’ (Housefull) का फैंस में काफी क्रेज देखने को मिला है। वहीं मेकर्स ने भी प्रशंसकों के एंटरटेनमेंट का ख्याल रखते हुए ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की 5वीं किस्त का आज ऐलान कर दिया है। इसी के साथ ही यह 5 किस्तों वाली पहली फ्रेंचाइजी फिल्म बन गई है। मेकर्स ने फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) के पोस्टर को जारी करते हुए फिल्म के रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना तो फुल ठहाके लगाने के लिए हो जाइये तैयार क्योंकि ‘हाउसफुल 5’ अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है।
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “हाउस ऑफ फ्रेंचाइजीज की ओर से, प्रस्तुत है हमारा अगला, साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल 5’, जिसका निर्देशन तरुण मनसुखानी (Tarun Mansukhani) ने किया है, दिवाली 2024 पर सिनेमाघरों में मिलते हैं।”
यह भी पढ़ें
बता दें कि फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के अलावा कई अन्य स्टार अहम भूमिका में नजर आएंगे। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ‘हाउसफुल 5’ दिवाली के मौके पर 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
From the House of Franchises,
Presenting our next,#SajidNadiadwala‘s #Housefull5
Directed by @TarunmansukhaniSee you in cinemas on Diwali 2024 💥@akshaykumar @Riteishd @WardaNadiadwala pic.twitter.com/B2i13GVdyX
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) June 30, 2023
मालूम हो कि साजिद नाडियाडवाला ने ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2010 में शुरू की थी। फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज देखते हुए साजिद नाडियाडवाला ने 2012 में इसकी दूसरी किस्त को रिलीज किया था। ऐसे ही 2016 में ‘हाउसफुल 3’ और 26 नवंबर, 2019 में ‘हाउसफुल 4’ रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
[ad_2]
Add Comment