[ad_1]
मुंबई: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में जबरदस्त वाहवाही बटोरने के बाद बॉबी देओल का सितारा सातवें आसमान पर है। इस फिल्म ने बॉबी के खत्म हो चुके करियर में नई जान फूंक दी है। अब खबर है कि बॉबी जल्द ही एक्टर सूर्या की तमिल फिल्म ‘कांगुवा’ में एक अहम रोल करते नजर आएंगे।
बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया है कि, ‘तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं, इसके साथ ही बॉबी देओल ने अपने किरदार को लेकर भी खुलासा किया है।’ ‘कंगुवा’ को शिवा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल के अलावा दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। इस फिल्म को 38 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
बॉबी देओल ने फिल्म ‘कांगुवा’ में अपने रोल को लेकर कहा कि, ‘उनका किरदार उनके कंफर्ट जोन से काफी बाहर है।’ ‘फिल्म ‘कांगुवा’ में उनका रोल ऐसा है जिसे उन्होंने अब तक कभी नहीं प्ले किया।’ उन्होंने तमिल भाषा को लेकर कहा कि, ‘इसे सीखने में थोड़ा समय लगेगा। उनकी पूरी कोशिश है कि वो अपने डायलॉग्स तमिल में ही बोलें।’
यह भी पढ़ें
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल अबरार नाम के नेगेटिव किरदार में नजर आए थे। कोई संवाद नहीं था क्योंकि पात्र मूक थे। लेकिन 15 मिनट के रोल में बॉबी देओल छा जाते हैं और उनकी खूब तारीफ होती है। ‘एनिमल’ के कलेक्शन की बात करें तो इसने 11 दिनों में 445.12 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने दुनिया भर में 737.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म में बॉबी देओल के अलावा रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और अनिल कपूर भी हैं।
[ad_2]
Add Comment