[ad_1]
मुंबई: नीतेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित रामायण में कास्टिंग का काम जोरों पर है। रणबीर कपूर की इस फिल्म में साउथ स्टार साई पल्लवी पहले ही सीता के रोल में कास्ट की जा चुकी है, जबकि रावण के रोल में KGF स्टार यश को कास्ट करने की बात कही गई है। अब खबर है कि इस फिल्म में बॉबी देओल और लारा दत्ता की एंट्री भी हो गई है। खबरों के मुताबिक बॉबी इस फिल्म में कुम्भकर्ण, तो लारा दत्त कैकेयी के रोल में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें
रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में रणबीर और साई की शूटिंग शुरू होगी और जुलाई में यश शूटिंग शुरू करेंगे। खबरों की मानें तो निर्माताओं की ‘हनुमान’ के किरदार के लिए सनी देओल (Sunny Deol) के साथ बातचीत चल रही है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अब देखना यह होगा कि नितेश तिवारी अपने स्टार्स को लेकर कब ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हैं।
नितेश तिवारी अपने इस महाकाव्य में ऐसे सितारों को लेना चाहते हैं, जो भारतीय इतिहास की सबसे कालातीत कहानी से संबंधित पात्रों को निभाने में सक्षम हों और साथ ही बॉक्स ऑफिस पर उनकी अपील भी हो, ताकि फिल्म को कारोबारी नजरिए से सेलेबल बनाया जा सके।
[ad_2]
Recent Comments