[ad_1]
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘फाइटर’ कल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में लैंड होने वाली है। फिल्म की रिलीज में अब महज कुछ ही घंटे बचे है। वहीं रिलीज से पहले आज यानी 24 जनवरी को दिल्ली में IAF अधिकारियों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जिसमें दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और ऋतिक रोशन सेमत फिल्म के साभी स्टार कास्ट शामिल रहे। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस फिल्म में दीपिका-ऋतिक पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं और इसलिए लोगों के बीच इस फिल्म को देखने का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं जहां एक तरफ फैंस ‘फाइटर’ फिल्म को लेकर एक्साइटेड दिख रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म की एडवांस बुकिंग सबके होश उड़ा रही है। महज 4 दिनों में फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए करोड़ों का बिजनेस कर लिया। जानिए पूरी डिटेल।
‘फाइटर’ ने एडवांस बुकिंग में किया कमाल
जी हां, फाइटर ने रिलीज से पहले ही करोड़ों का बिजनेस कर लिया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हुई थी, जिसके बाद धड़ाधड़ फिल्म की टिकटें बिक रही हैं। वहीं अब 5 दिनों में फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ें सामने आए हैं, उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर कितने एक्साइडेट हैं।
रिलीज से पहले ही ‘फाइटर’ ने कमाए इतने करोड़
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक फिल्म की 15306 शो के लिए 7.63 करोड़ रुपये की 25,0438 टिकटों की बिक्री हो चुकी है। इसमें हिंदी 2डी वर्जन के लिए 109598 टिकट और हिंदी 3डी वर्जन के लिए 126640 टिकट शामिल हैं। इसके अलावा, फिल्म IMAX 3D और 4DX 3D फॉर्मेट में भी उपलब्ध होगी। वहीं ‘फाइटर’ का ये कलेक्शन फिल्म की धमाकेदार शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है। इसकी एडवांस बुकिंग आकड़े से आप फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर कितनी दीवानगी है इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं।
‘फाइटर’ की रिलीज डेट
बता दें कि सिद्धार्थ आनंद ने ‘फाइटर’ का डायरेक्शन किया है। जिसे वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने बनाया है। ये एक एक्शन फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पहली बार साथ काम कर रहे हैं। वहीं ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ये इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। फिल्म में सभी किरदार एयर फोर्स पायलट के रोल में हैं। ये फिल्म कल 25 जनवरी, 2024 को भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें:
शादी की ‘फूल’ से घर आ गई ‘पुष्पा’, ‘लापता लेडीज’ का ट्रेलर देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोट-पोट
मफलर से मुंह ढककर राम मंदिर गए ये एक्टर, भीड़ में गुपचुप किए दर्शन
Latest Bollywood News
[ad_2]
Recent Comments