[ad_1]
मुंबई: बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। कई बार तो उन्होंने खुले तौर पर नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर को निशाना भी बनाया है। कंगना ने ऐसे बयानों पर पहली बार इमरान हाशमी ने अपना प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें
हालही में इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू के दौरान कंगना को निशाने पर लेते हुए कहा कि, ‘मैं उनके विचारों से हैरान हूं। मैं कंगना को बतौर आर्टिस्ट काफी पसंद करता हूं। हो सकता है कि इंडस्ट्री में उनका एक्सपीरियंस अच्छा न रहा हो। मैंने उनके साथ ‘गैंगस्टर’ जैसी हिट फिल्म दी है। इस फिल्म में मैंने विलेन का रोल किया था। वहीं, सेंटर स्टेज कंगना को दिया गया था। ये एक तरह से महिला-केंद्रित फिल्म थी। बॉलीवुड सिर्फ नेपोटिज्म पर चलता है, मुझे नहीं लगता कि ये सब सच है।’
बता दें कि 2016 में कंगना रनौत करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में आई थीं। इस चैट शो में उन्होंने करण को कह डाला था कि अगर नेपोटिज्म पर कोई पिक्चर बनेगी तो वो उस फिल्म में मूवी माफिया के रोल के लिए सही रहेंगे। कंगना ही नहीं नेपोटिज्म को लेकर कई अन्य कलाकार भी अपनी राय व्यक्त कर चुके हैं। इसपर इमरान हाशमी ने कहा कि, ‘बॉलीवुड में निगेटिविटी काफी बढ़ गई है। हो सकता है इससे कुछ लोगों को परेशानी हो लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं नहीं है कि यहां केवल इसी आधार पर काम मिलता है।’
यह भी पढ़ें
इमरान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके विलेन वाले किरदार को खूब पसंद किया गया. अब वह जल्द ही अपनी वेब सीरीज ‘शोटाइम’ में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में इमरान के अलावा नसीरुद्दीन शाह, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन, विजय राज जैसे अहम कलाकार नजर आएंगे। मिहिर देसाई द्वारा निर्देशित यह सीरीज़ 8 मार्च को डिज़्नी रिव्यू हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
[ad_2]
Recent Comments