[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘3 इडियट्स’ (3 Idiots) के एक्टर अखिल मिश्रा (Akhil Mishra) का निधन हो गया है। खबरों की मानें तो एक्टर की किचन में गिरने की वजह से मौत हुई है। एक्टर 58 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए। अखिल मिश्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अखिल मिश्रा के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार जब यह घटना हुआ उस वक्त अखिल मिश्रा की वाइफ और जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट (Susanne Bernert) घर में नहीं थीं। एक्ट्रेस एक शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में थीं। सुजैन बर्नर्ट पति के निधन की खबर सुनते ही तुरंत वापस लौट आई। एक्ट्रेस पति के निधन से सदमे में हैं। बता दें कि अखिल मिश्रा की सुजैन बर्नर्ट से दूसरी शादी थी। अखिल ने 1983 में मंजू मिश्रा से शादी किया था, लेकिन ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और 1997 में दोनों के रास्ते अलग हो गए। अखिल मिश्रा ने 2009 में जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट के साथ शादी रचाया था।
यह भी पढ़ें
अखिल मिश्रा ने टीवी शोज में भी किया था काम
अखिल मिश्रा फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज में भी काम किया था। उन्होंने ‘यही है हम’, ‘दो दिल बंधे एक डोर से’, ‘उड़ान’, ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘उतरन’ और ‘हातिम’ जैसे शोज में अपनी भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल किया था। अखिल ने फिल्म ‘3 इडियट्स’ में लाइब्रेरियन दुबे का रोल प्ले किया था। इस फिल्म के अलावा अखिल कई फिल्मों में नजर आए थे। जिसमें ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘गांधी’, ‘मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है’, ‘डॉन’, ‘माई फादर’ और ‘करीब’ जैसी कई फिल्में शामिल है। सुजैन बर्नर्ट अनुपम खेर की फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में सोनिया गांधी का रोल प्ले की थीं।
[ad_2]
Add Comment