[ad_1]
मुंबई : इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (Indian Film Festival of Melbourne) का जल्द ही आगाज होने वाला है। IFFM अवॉर्ड्स 2023 (IFFM Awards 2023) का आयोजन 11 से 20 अगस्त के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के आर्ट्स सेंटर के हैमर हॉल में होने वाला है। इस मोस्ट अवेटेड अवॉर्ड्स की एक नॉमिनेशन लिस्ट भी जारी हो चुकी है। जिसमें ‘कांतारा’, ‘डार्लिंग्स’, ‘पोन्नियिन सेलवन 1’, ‘सीता रामम’ और ‘स्टोरीटेलर’ जैसी कई फिल्मों और सीरीजों को नॉमिनेट किया गया है।
इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन का नाम भी शामिल है। जी हां, अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडोज’ के सीजन 2 (Breathe Into The Shadows Season 2) के लिए अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को बेस्ट मेल परफॉरमेंस के लिए नॉमिनेट किया गया है। वहीं इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में बेटे अभिषेक बच्चन का नाम नॉमिनेट होने पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बेहद खुश हैं।
यह भी पढ़ें
my prayers Bhaiyu .. you deserve it .. glorious performance .. love and more ❤️ https://t.co/SKrmbs9ZW0
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 26, 2023
बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अपनी खुशी जताई है। उन्होंने एक फैन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, “मेरी प्रार्थनाएं भय्यू.. आप इसके हकदार हैं.. शानदार प्रदर्शन.. प्यार और बहुत कुछ।” बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के आर्ट्स सेंटर के हैमर हॉल में आयोजित किए गए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवॉर्ड्स 2023 में 20 अलग-अलग भाषाओं में करीब 100 फिल्मों की स्क्रीनिंग भी होगी।
[ad_2]
Add Comment