[ad_1]
- देशभर से प्रशंसक पहुंचे जुहू, मनाया जश्न
- नंगे पैर पहुंचे जलसा के बाहर
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) ने बुधवार को अपना 81वां जन्मदिन (Birthday) मनाया। हर साल की तरह सुबह उनके जलसा (Jalsa) बंगले पर पूजा का आयोजन किया गया जिसके बाद उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की शुरुआत की। मंगलवार की शाम से ही बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने तथा उनकी एक झलक पाने के लिए देशभर से फैंस जुहू स्थित जलसा बंगले के बाहर इकठ्ठा हुए और ऐसे में बिग बी भी खुद को रोक नहीं पाए और बुधवार की शाम को बंगले के द्वार पर आकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया। बिग बी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर अपने प्रशंसकों के लिए एक संदेश पोस्ट किया: ‘आपका आशीर्वाद मेरा सौभाग्य है!’ श्वेता बच्चन की बेटी नव्या ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट में अपने नाना को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चन, आराध्या, भाई अगस्त्य और नानी जया बच्चन के साथ एक तस्वीर भी साझा की और लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे नाना।’
नंगे पैर पहुंचे जलसा के बाहर
बिग बी का अपने फैंस के साथ भी एक करीबी नाता है। जन्मदिन की शुभकामनाएं देने जलसा के द्वार पर पहुंचे फैंस के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करते हुए बिग बी भी नंगे पांव बाहर आए। गुलाबी और काले रंग का ट्रैक सूट पहने मेगास्टार ने हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया और हाथ जोड़कर उनके प्यार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान, पूरा बच्चन परिवार बंगले के प्रवेश द्वार पर खड़ा था। अगले दिन सुबह जब वें दोबारा अपने प्रशंसकों से मिलने द्वार पर आए तब उनके माथे पर चंदन से बना त्रिपुंड और गले में फूल माला देखी गई। दरअसल, बच्चन परिवार का ये रिवाज रहा है कि हर वर्ष बिग बी के बर्थडे पर जलसा बंगले पर सुबह पूजा का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरा परिवार शरीक होता है। न सिर्फ बच्चन परिवार बल्कि उनके तमाम चाहने वालों के लिए उनका जन्मदिन किसी त्योहार से कम नहीं होता।
यह भी पढ़ें
देशभर से फैंस हुए इकठ्ठा
अमिताभ बच्चन के प्रसिद्ध फैन क्लब माने जाने वाले ‘अमिताभ बच्चन एक्सटेंडेड फैमिली’ एबीईएफ के सदस्य शैलेंद्र मिश्रा बताते हैं कि ‘बिग बी के फैंस कोलकाता, असम, दिल्ली, चेन्नई समेत देशभर के शहरों से हजारों फैंस जुहू पहुंचे हैं। इसी के साथ उन्होंने बिग बी के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त करते हुए न सिर्फ केक काटा बल्कि लोगों के बीच पानी वितरण भी किया।’ इसी के साथ जलसा बंगले के बाहर कई सारे पोस्टर्स देखने को मिलने जिसमें उनके फिल्मी किरदार और डायलॉगस के जरिये उन्हें उनके प्रशंसकों ने बधाइयां दी थी।
[ad_2]
Add Comment