[ad_1]
‘पवित्र रिश्ता’ फेम टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों ‘बिग बॉस 17’ के घर में हैं। लोगों को उनका अलग ही रूप शो में देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन के साथ शो का हिस्सा बनी हैं। अंकिता लोखंडे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी वोकल नजर आ रही हैं। अंकिता लोखंडे ने शो का हिस्सा बनने के बाद कई बार अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। एक्ट्रेस ने हाल में ही सुशांत को लेकर अभिषेक से बात की है। इतना ही नहीं उन्होंने सुशांत की मौत पर पति के रवैये का भी खुलासा किया है।
इस शख्स को देखकर अंकिता को आती है सुशांत की याद
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को एक बार फिर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद सताने लगी है। एक्ट्रेस उनके बारे में बात करते हुए भावुक होती भी नजर आईं। अंकिता को अभिषेक कुमार के साथ बातचीत करते देखा गया। उन्होंने अभिषेक से कहा कि वह उन्हें सुशांत की याद दिलाते हैं। वह अभिषेक से कहती हैं, ‘जब तू शर्ट के बिना घूमता है तो मुझे सुशांत याद आ जाता है। तू उसकी तरह लगता है। उसका फिजीक ऐसा ही था, लेकिन वो बिल्कुल भी गुस्सा नहीं करता था। बहुत शांत था सुशांत।’
एक्ट्रेस ने बताया कैसा था सुशांत
अंकिता ने कहा, ‘सुशांत बहुत ज्यादा मेहनती था। अलग ही लेवल का हार्ड वर्क करता था।’ इतना बोलते ही वह भावुक हो उठी। ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर सुशांत के साथ डेटिंग शुरू करने वाली एक्ट्रेस ने शेयर किया कि वह क्रिटिसिज्म को लेकर सेंसिटिव था। अंकिता ने कहा, ‘जरा सा ऊपर-नीचे होता तो वह परेशान हो जाता था, लोग उसके बारे में क्या बोल रहे हैं, इससे उस पर असर पड़ता था।’
यहां देखें वीडियो
विक्की का ऐसा था रवैया
इसके बाद, उन्होंने कहा कि जब वह दिवंगत अभिनेता के बारे में बोलती हैं तो उन्हें गर्व महसूस होता है। इसके बाद अभिषेक ने पूछा कि जब सुशांत के निधन की खबर सामने आई तो क्या उनके पति विक्की जैन ने उनका साथ दिया था। अंकिता ने कहा, ‘विक्की सपोर्टिंग था। कोई चला जाए दुनिया छोड़ के, आप क्या कर लोगे। आपको सपोर्टिव होना ही होगा। मुझे सपोर्ट करने वाला कोई नहीं था, लेकिन विक्की ने हर चीज अच्छे से संभाली। अगर उसका सपोर्ट नहीं होता तो मैं कुछ नहीं कर पाती।’
पहले भई मुनव्वर से की थी बात
इससे पहले भी अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर मुनव्वर फारुकी से बात की थी। उन्होंने उस दौरान बताया था कि एक्टर ने बिना कुछ बताए ही अचानक ब्रेकअप कर लिया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि एक रात अचानक ही वो गायब हो गया। उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें भड़काने वाले कई लोग थे, जो उन्हें अलग करने में लगे थे और वो ऐसे ही किसी बहकावे में आ गया।
ये भी पढ़ें: अनबन की अफवाहों के बीच KBC 15 में अमिताभ बच्चन ने लिया ऐश्वर्या राय का नाम, रणदीप हुड्डा से कही ये बात
प्राइस टैग लटकाए ही दिवाली पार्टी में पहुंचे वरुण धवन, फिर पड़ी इस एक्टर की नजर, वीडियो वायरल
[ad_2]
Add Comment