[ad_1]
मुंबई : डायरेक्टर राजीव एस रुइया (Rajiv S Ruia) द्वारा निर्देशित एनिमेशन फिल्म ‘लव यू शंकर’ (Luv You Shankar) के रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी भगवान शिव और एक 8 साल के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में श्रेयस तलपड़े (ShreyasTalpade) और तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) लीड रोल में नजर आएंगे।
‘लव यू शंकर’ में संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, मान गांधी, हेमंत पांडे, इलाक्षी गुप्ता और पत्रिक जैन भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। सुनीता देसाई ने इस फिल्म को अज्ञात बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म ‘लव यू शंकर’ का पोस्टर महाशिवरात्रि के मौके पर जारी किया गया था। इस फिल्म को लेकर श्रेयस तलपड़े बेहद एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें
उन्होंने अपनी इस अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है। फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित है। जिसकी कहानी एक लंदन से बनारस आने वाले लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है और वहीं से मेरी कहानी शुरू होती है। यह फिल्म ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है। ‘लव यू शंकर’ को SD वर्ल्ड फिल्म प्रोडक्शन और जंपिंग टोमैटो स्टूडियो ने प्रस्तुत किया है।
बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर राजीव एस रुइया ने ही ‘माई फ्रेंड गणेशा’ का निर्देशन किया था। फिल्म ‘लव यू शंकर’ चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में 22 जून, 2023 को रिलीज होगी।
[ad_2]
Add Comment