[ad_1]
मुंबई: क्रिकेट का जूनून बॉलीवुड के दर्शकों के सर चढ़ कर बोलता रहा है। यही की लगभग हर बड़े क्रिकेटर की बायोपिक बन चुकी है। इसी कड़ी में बंगाल टाइगर सौरभ गांगुली के बायोपिक की खबरें भी काफी दिनों से आ रही है। खबर थी कि इस फिल्म में अभिनेता आयुष्मान खुराना गांगुली का रोल प्ले कर सकते हैं। हालांकि इस खबर की आयुष्मान ने कभी पुष्टि नहीं की। अब इस बायोपिक को लेकर एक्टर ने एक हिंट दिया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि खुराना इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं।
पंजाब में अंडर-19 डिस्ट्रिक्ट लेवल का क्रिकेट खेल चुके आयुष्मान खुराना का कहना है कि, ‘वह इस खेल को बहुत जुनून के साथ देखते हैं। क्रिकेट पर फिल्म बनाना मेरी बकेट लिस्ट का हिस्सा है और मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही पूरा हो जाएगा!’
खबरों के मुताबिक दो निर्देशक और निर्माता अंकुर गर्ग और लव रंजन ने हाल ही में सौरभ से उनके घर पर मुलाकात की है और फिल्म को लेकर डिटेल में बात की है। फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग हो चुकी है और अब फार्मर क्रिकेटर की जिंदगी के कुछ दिलचस्प कहानियों को शामिल करने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ रणवीर सिंह भी गांगुली के रोल की दौड़ में शामिल थे। लेकिन कपिलदेव की बायोपिक का हश्र देखकर फिल्ममेकर्स ने उन्हें पहले ही पेंडिंग में डाल दिया। फिलहाल आयुष्मान खुराना की बातों से भी ऐसा लगता है कि वो इस बायोपिक का हिस्सा हो सकते हैं।
[ad_2]
Add Comment