[ad_1]
मुंबई : एक्टर (Actor) बाबिल खान (Babil Khan) की हालिया ओटीटी रिलीज हाई स्कूल ड्रामा फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ (Friday Night Plan) को फैंस और क्रिटिक्स से भरपूर प्यार मिला है। फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ 1 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। फिल्म ने पूरे साउथ एशिया में नेटफ्लिक्स के टॉप 10 चार्ट में लगातार अपनी जगह बनाई रही। फिल्म के सक्सेस से बाबिल खान काफी खुश हैं।
हाल ही में बाबिल ने फिल्म की शूटिंग के दौरान फेस किए गए अपने परेशानियों को शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का गाना ‘बहाने’ के डांस शूटिंग से ठीक दो दिन पहले, उनका घुटना मुड़ गया था। जिससे उनके पैर में काफी दर्द था। जिसके बावजूद उन्होंने अपना जरुरी ट्रीटमेंट करवाते हुए और बीच-बीच में ब्रेक लेते हुए ‘बहाने’ गाने की शूटिंग को शेड्यूल टाइम पर पूरा करने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें
बाबिल खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “एक कलाकार के रूप में, मुझे डांस करने में बहुत मजा आता है, लेकिन मेरे पैर में दर्द बहुत ज्यादा था। हर बार जब मैं अपने दाहिने पैर पर होता था, तो दर्द मेरी पीठ और सिर तक बढ़ जाता था। वह बहुत कठिन समय था और मैं इस बात से बहुत घबराया हुआ था कि हम गाना कैसे पूरा करेंगे। शूटिंग के दौरान मैंने अपने पैर पर बर्फ लगाया और कई बार ब्रेक लिया। शुक्र है, हमारे कलाकारों और क्रू के सपोर्ट से, मैं इसे पूरा करने में सक्षम रहा और सब कुछ ठीक हो गया।
वत्सल नीलकांतन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस हुई है। फिल्म में बाबिल खान के अलावा जूही चावला, अमृत जयन, मेधा राणा, आध्या आनंद और निनाद कामत भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। बता दें कि बाबिल खान ने साइकालजिस्ट ड्रामा फिल्म ‘काला’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
[ad_2]
Add Comment