[ad_1]
मुंबई: जब से अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट बनी हैं तब से वह आए दिन सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करती रहती हैं। पहले एक्ट्रेस ने उनसे अपनी डेटिंग को लेकर बात की, फिर ब्रेकअप के बारे में बताया। अब उनकी मौत को लेकर अंकिता ने खुलासा किया है कि एक्ट्रेस उनके अंतिम संस्कार में नहीं गई थीं। आखिर क्या वजह रही होगी कि ऐसे वक्त में भी एक्ट्रेस उन्हें आखिरी बार देखने तक नहीं गईं। आइए जानते हैं…
यह भी पढ़ें
हाल ही में अंकिता शो में मुनव्वर फारूकी से सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करती नजर आईं। अंकिता मुनव्वर से कहती है कि, ‘दिल टूटने पर उसकी कविता उन्हें पुराने दिनों की यादें ताजा करवा देती है।’ वह कहती हैं कि, ‘ऐसी बातें मत कहो, ये अंदर तक बुरा असर करती हैं। लेकिन आपने जो कहा वह मुझे बहुत पसंद आया।’ इसके बाद अंकिता सुशांत की फिल्म एमएस धोनी का गाना, ‘कौन तुझे’ गाना शुरू कर देती हैं।
सुशांत को याद करते अंकिता मुनव्वर से कहती हैं कि, बहुत अच्छा इंसान था वो। मैं ऐसे बोलती हूं ना कभी, था… तो मुझे बहुत अजीब लगता है। मतलब अभी तो ठीक है सब नॉर्मल हो गया है। सुशांत विक्की का भी दोस्त था, अब नहीं रहा इस दुनिया में तो ये बहुत ही बुरा एहसास लगता है।’
इसके बाद मुनव्वर अंकिता से सुशांत की मौत के बारे में पूछते हैं। अंकिता कहती हैं, ‘मैं अभी इस बारे में बात नहीं करना चाहती लेकिन ऐसा भी नहीं है कि मैं आपको ये बताना नहीं चाहती।’ मुनव्वर आगे कहते हैं, ‘लोगों के अलग-अलग वर्जन होते हैं, लेकिन उन लोगों में से आप बिल्कुल सही को जानते हैं।’ इसके बाद अंकिता ने खुलासा किया कि वह सुशांत के अंतिम संस्कार में नहीं गई थीं। अंकिता ने कहा, ‘मैं उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं गई। दरअसल मैं नहीं जा सकी, मुझे लगा कि मैं उन्हें ऐसे नहीं देख पाऊंगी।’
यह भी पढ़ें
अंकिता ने आगे बताया, ‘विक्की ने कहा कि तू जा कर आ। मैंने कहा नहीं, मैं कैसे देख सकती हूं? मैंने वो एक्सपीरियंस ही नहीं किया था कभी लाइफ में। मैंने पहली बार अपने पापा को देखा मुन्ना ऐसे, मुझे पता है किसी का जाना क्या होता है! मैं पापा को बार-बार बिग बॉस के बारे में बोलती थी। ये सारी चीजें हिट करती हैं।
[ad_2]
Add Comment