[ad_1]
‘बिग बॉस 17’ को हर हफ्ते शनिवार का एपिसोड देखने को इंतजार होता है और इस बार दिवाली के पहले वीकेंड का वार में बड़ा बम फूटने वाला है। ‘बिग बॉस 17’ के दर्शकों ने इस वीकेंड का काफी इंतजार किया है और वहीं अब इस एक प्रोमो शेयर कर सोशल मीडिया पर बिग बॉस लवर्स के बीच हलचल बढ़ा दी है। इसमें बिग बॉस के होस्ट सलमान खान को नील भट्ट की रिस्पेक्ट न करने के लिए ऐश्वर्या शर्मा की क्लास लगते दिखाया गया है। इस वीडियो से एक हिंट भी मिला है कि ‘बिग बॉस 17’ में बहुत सारी चीजें जल्द ही बदलने वाली है।
सलमान खान ने ऐश्वर्या शर्मा को लगाई डांट
चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेकर्स ने ‘बिग बॉस 17’ का एक धमाकेदार प्रोमो शेयर किया है। इसमें सलमान खान को ऐश्वर्या शर्मा को उनके पति नील भट्ट के बारे में समझाते हुए दिखाया गया है। सलमान खान पहले ऐश्वर्या शर्मा की तरह शो की शुरूआत करते हैं और एक्ट्रेस से बात करते हुए गुस्सा करने लगते हैं। ऐश्वर्या बिना कुछ बोले बस सुनती रहती है। नील भी सलमान खान की बातों को सुनते हैं और इमोशनल हो जाते हैं।
यहां देखें वीडियो-
सलमान खान ने ऐश्वर्या शर्मा को दी चेतावनी
प्रोमो की शुरूआत सलमान खान के ऐश्वर्या की नकल करते हुए यह कहने से होती है, ‘ऐ चल, तू चल।’ सलमान आगे कहते हैं, ‘ऐश्वर्या जिस तरह आप नील बात करती हैं, वह सही नहीं है। मैं जानता हूं कि आप लोग कहां जा रहे हैं और ये सब आपके रिश्तें के लिए सही नहीं है’ ऐश्वर्या ये सब सुनते हुए नील की ओर देखती हैं। वह आगे कहता है, ‘आप इनको उस मुकाम पे लेके जाना चाह रही हो कि जब वह भी की तरह हो, एक दिन ये जो आप कर रही हैं फटेगा और किसी और पर नहीं आप पर फटेगा’ सलमान खान की तेज चीख से मन्नारा चोपड़ा और ईशा मालवीय चौंक जाते हैं। प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, ‘ऐश्वर्या का नील की तरफ से बरताव देख कर सलमान ने दी उसे वॉर्निंग।’
दर्शकों ने किया रिएक्ट
नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी राय शेयर करते हुए ऐश्वर्या शर्मा को खूब ट्रोल किया है। कुछ यूजर्स का मानना है कि ऐश्वर्या शर्मा को रियलिटी चेक की जरूरत है। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं सलमान सर से पूरी तरह सहमत हूं!’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भगवान का शुक्र है कि उन्होंने इस बार सही रुख अपनाया। नील इस तरह के व्यवहार का हकदार नहीं है, वह बहुत सज्जन व्यक्ति है।’
ये भी पढ़ें-
नहीं रहे मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन, चिरंजीवी और जूनियर एनटीआर ने जताया शोक
खास होने वाला है दिवाली वीकेंड, ओटीटी पर देख सकेंगे ये धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज
Sara Ali Khan ने मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ शेयर की दिवाली पार्टी की Inside फोटोज
[ad_2]
Add Comment