[ad_1]
कोलकाता/ नई दिल्ली: बॉलीवुड में सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री जरीन खान को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सियालदह कोर्ट ने एक्ट्रेस जरीन खान के नाम पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अभिनेत्री के खिलाफ यहां एक कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई थी।
साल 2018 का है मामला
अभिनेत्री के खिलाफ साल 2018 में 6 आयोजनों में शामिल ना होने पर शिकायत की गई थी। जरीन खान पर कोलकाता और उत्तर 24 परगना में 6 काली पूजा कार्यक्रमों में शामिल ना होने की शिकायतें मिली थी। एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने एक्ट्रेस के खिलाफ नारकेलडांगा थाने में यह शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र पेश किया। मामला सामने आने के बाद नारकेलडांगा थाना पुलिस ने मामले को लेकर अभिनेत्री से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जरीन खान की और से कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है।
सलमान खान के साथ शुरू किया था करियर
जरीन खान ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से साल 2010 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म के जरिए एक्ट्रेस को काफी फेम भी मिला। वहीं, एक्ट्रेस सलमान स्टारर फिल्म ‘रेड्डी’ में आइटम सांग कैरेक्टर ढीला हैं में भी नज़र आई थी। इसके बाद फिल्म हॉउसफुल 2 में नजर आई थी। बॉलीवुड के अलावा जरीन खान ने तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।
[ad_2]
Add Comment