[ad_1]
- पब्लिक में कई दफा आपा खो चुके हैं बॉलीवुड के सितारे
नवभारत न्यूज नेटवर्क
मुंबई: सिनेमा, ग्लैमर और फैशन, जब इस क्षेत्र में कोई व्यावसायिक रूप से उन्नति करता है तो उसे न सिर्फ शोहरत बल्कि काफी प्रसिद्धि और फैन फॉलोविंग भी प्राप्त होती है। फिल्मी सितारे (Bollywood Star) इसका ही एक उदाहरण हैं। वें जहां जाते हैं लोग उनकी झलक पाने का हर मुमकिन प्रयास करते हैं। अपने पसंदीदा स्टार को पर्दे और टीवी की जगह रूबरू देखना भी उनके लिए एक खास अनुभव होता है। वर्तमान के ट्रेंड की बात करें तो लोग अक्सर फिल्मी सितारों के साथ सेल्फी खिंचवाने की हौड़ में रहते हैं ताकि अपने चाहते स्टार से मुलाकात का प्रमाण वे आजीवन रह सकें। इसके चलते कई दफा फिल्मी सितारों को पब्लिक (Public) में असुविधा का सामना करना पड़ता है। वैसे तो सेलिब्रिटीज ऐसे मामलों में संयमित रहकर इस स्थिति से निपटते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया जब स्टार्स ने अपना आपा (Temper) खो दिया और इसका नतीजा फैंस (Fans) को भुगतना पड़ा। कुछ ऐसे ही मामलों पर एक नजर…
नाना पाटेकर
अभिनेता नाना पाटेकर बीते दिनों फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग के लिए वाराणसी में शूटिंग कर रहे थे जब एक फैन ने उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास किया। इस बात से खफा नाना ने सरेआम उसे सिर पर थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद एक सुरक्षाकर्मी ने घसीटकर उस फैन को बाहर कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की। जिसके बाद नाना ने स्वयं आगे आकर माफी मांगी और सफाई पेश करते हुए कहा कि उन्होंने ग़लतफ़हमी में उसे थप्पड़ जड़ मारा और वे इसके लिए क्षमा मांगते हैं।
गोविंदा
गोविंदा का फैन को थप्पड़ मरने का किस्सा सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा है। साल 2008 में अभिनेता अपनी फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ के लिए गोरेगांव के फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूट कर रहे थे जब पीछे बैठा एक फैन उनके करीब आया। अभिनेता ने उससे जब उसकी पहचान पूछी तो उसने बताया कि वो शूटिंग देखने आया है जिस बात से खफा होकर अभिनेता ने उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद अभिनेता की जमकर आलोचना की गई। उस दौरान गोविंदा सांसद थे जिसके चलते ये राजनीतिक मुद्दा भी बना। बदले में उस फैन ने अभिनेता पर कोर्ट केस भी किया और मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा था।
सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के एक नहीं बल्कि कई ऐसे किस्से हैं जब उन्होंने सेल्फी ले रहे फैन का फोन खींचकर फेंक दिया हो। साल 2020 में गोवा एयरपोर्ट पर उन्होंने अपने एक फैन का फोन छीनकर उसे फेंक दिया था। वहीं 2013 में बांद्रा के एक अस्पताल के पास भी कुछ ऐसा ही हुआ जब सेल्फी ले रहे फैन पर क्रोधित सलमान ने उसका फोन फेंक दिया था।
सनी देओल
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल हाल ही में अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की रिलीज के बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए थे। उस दौरान वें एक फैन पर तब भड़क गए जब वो उनके साथ सेल्फी क्लिक करते समय काफी समय लगा रहा था। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने अभिनेता के बर्ताव की कड़ी निंदा की थी।
यह भी पढ़ें
शाहरुख खान
इस साल मई में शाहरुख खान का एक वीडियो देखने को मिला था जिसमें वें मुंबई एयरपोर्ट से निकल रहे थे। उस दौरान एक फैन ने उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास किया जिस बात से नाराज अभिनेता ने उसे धक्का दे दिया और उसका फोन वें गिर पड़ा। आमतौर पर अभिनेता अपने प्रशंसकों के साथ काफी अच्छा व्यवहार करते हैं। लेकिन इस बार एक्टर के इस बर्ताव से फैंस भी बेहद खफा हुए थे।
[ad_2]
Add Comment