[ad_1]
मुंबई : साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) इन चारों तरफ चर्चाओं में है। फिल्म को लेकर जमकर विवाद चल रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। ‘आदिपुरुष’ के एक सीन को लेकर फिल्म रिलीज के पहले ही इसे नेपाल में बैन कर दिया गया था साथ ही नेपाल में भारतीय फिल्मों के स्क्रीनिंग पर भी रोक लगा दिया गया था। जिसपर नेपाल की एक कोर्ट ने नेपाल में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर लगे बैन को हटाते हुए स्क्रीनिंग की मंजूरी दे दी।
जिसके बाद नेपाल में एक बार फिर भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग पर अभी भी रोक जारी है। नेपाल के मेयर ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के रिलीज पर अभी भी रोक लगा रखा है। उनका कहना है कि फिल्म में उनके देश के प्रति एक अपमानजनक संवाद है। फिल्म के डायलॉग में सीता को भारत की बेटी दिखाया गया है जबकि ऐसा कहा जाता है कि सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था और यही सीन नेपाल के मेयर को ठीक नहीं लगा और फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दिया।
यह भी पढ़ें
वहीं नेपाल मोशन पिक्चर एसोसिएशन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि नेपाल में ‘आदिपुरुष’ को छोड़कर सभी विदेशी फिल्में दिखाई जाएंगी। खबरों की माने तो काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह का ऐसा कहना है कि वो फिल्म ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे फिर चाहे इसके लिए उन्हें कोई परिणाम ही क्यों न भुगतना पड़े। भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध हटने के बाद बीते शुक्रवार को नेपाल के सुंदरा में स्थित क्यूएफएक्स सिनेमा में विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की स्क्रीनिंग हुई है।
[ad_2]
Add Comment