[ad_1]
मुंबई: फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल को अपने छोटे से रोल के बावजूद दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म में बॉबी ने एक गूंगे विलेन का किरदार निभाया है। दर्शकों के अलावा उनके पिता धर्मेंद्र भी बॉबी का काम देख फूले नहीं समा रहे। धर्मेंद्र ने ‘एनिमल’ में बेटे की परफॉर्मेंस पर गर्व महसूस करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है।
धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘एनिमल’ से अपने बेटे का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ ही एक्टर ने हार्ट इमोजी पोस्ट करते हुए बेटे की तारीफ में लिखा है- ‘मेरा टैलेंटेड बॉब।’ इससे पहले सनी देओल ने भी अपने छोटे भाई बॉबी देओल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- ‘मेरे छोटे भाई ने दुनिया हिला डाली है। ऑल गन्स फायरिंग सक्सेस टू एनिमल।’
यह भी पढ़ें
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म ने रिलीज होने के तीन दिनों में ही 200 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना ने लीड रोल निभाया है।’एनिमल’ में हर कलाकार की एक्टिंग की सराहना हो रही है।
[ad_2]
Add Comment