[ad_1]
Disha Parmar And Rahul Vaidya: ‘बिग बॉस 14’ फेम सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार इंडस्ट्री के सबसे रोमांटिक कपल में से एक हैं। यह उन जोड़ियों में शुमार हैं जो अपनी रिलेशनशिप के दौरान से ही लोगों के फेवरेट हैं। हाल ही में दोनों ने फैंस के साथ गुड न्यूज साझा की थी। राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं। दिशा परमार अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। राहुल और दिशा परमार दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी नई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इनके वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं। हाल में ही दोनों ने गुड न्यूज सुनाई है। दोनों पेरेंट्स बन गए हैं।
राहुल वैद्य ने बेबी होने की खुशखबरी देते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘हमें एक बच्ची आशीर्वाद के रूप में मिली है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और बिल्कुल ठीक हैं। हम अपने गाइनेक को धन्यवाद देना चाहते हैं जो गर्भधारण करने से लेकर जन्म तक बच्चे की देखभाल में लगे रहे। हम खुश हैं! कृपया बच्चे को आशीर्वाद दें।’
ऐसे सामने आई थी प्रेम कहानी
बता दें, ‘बिग बॉस 14’ के घर के अंदर राहुल ने दिशा को प्रपोज किया था। दिशा शो का हिस्सा नहीं थीं, लेकिन उनकी भी शो में एंट्री हुई और उन्होंने घर के अंदर आकर राहुल का प्रपोजल एक्सेप्ट किया था। राहुल इस सीजन को जीत नहीं सके थे। वो शो के रनरअप थे। ‘बिग बॉस 14’ के घर से बाहर आने के कुछ दिनों बाद ही दोनों ने शादी का फैसला किया और शानदार अंदाज में शादी की। दोनों की शादी खूब चर्चा में रही थी। वहीं दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल में ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नकुल मेहता के अपोजिट नजर आ रही थी, जिसके बाद शो में लीप आया और कहानी बदलने की वजह से उनका रोल खत्म हो गया।
भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल पहुंचीं नए संसद भवन, साथ में दिखी Thank you for coming की कास्ट
Latest Bollywood News
[ad_2]
Add Comment