[ad_1]
मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘जवान’ और ‘पठान’ के बाद शाहरुख खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं। इससे पहले फिल्म की झलक शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर देखने को मिली थी। अब राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डंकी: ड्रॉप 2’ का पहला गाना रिलीज किया गया है। इस गाने में शाहरुख खान के अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू नजर आ रही हैं। गाने का टाइटल ‘लूट पुट गया’ है।
Agar dance mein isse zyaada chhalaang lagata toh udd hi jaata. I hope ki yeh romance @taapsee aur aapke dilon mein bhi zaroor tent lagayega. @arijitsingh, your voice made me sound like love, yet again. Cheers to @ipritamofficial, @swanandkirkire, #IPSingh and @Acharya1Ganesh for… pic.twitter.com/kb9RsqXIUU
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 22, 2023
शाहरुख खान और तापसी पन्नू अभिनीत इस फिल्म का पहला गाना ‘लूट पुट गया’ आज यानी 22 नवंबर को रिलीज होगा। इस बात की जानकारी खुद शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर शेयर की। इस गाने के पोस्टर के साथ उन्होंने इस गाने की कुछ लाइनें भी शेयर की हैं। शाहरुख खान ने लिखा, ‘तेरे दिल में टेंट लगाऊंगा, तेरे इश्क में गोते खाऊंगा, मैं तो गया, लूट गया। प्यार के इस सफर के सिर्फ 30 दिन बचे हैं ‘डंकी।’ शाहरुख खान-तापसी पन्नू की फिल्म का ये पहला गाना एक रोमांटिक ट्रैक है।
Tere Dil Mein Tent Lagaunga
Tere Ishq mein Goteh Khaunga
Main toh gaya…
Lutt Putt Gaya
30 days to the journey of Love….#Dunki.#DunkiDrop2 – #LuttPuttGaya song out tomorrow! pic.twitter.com/PSZ65RQwuz— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 21, 2023
बता दें कि शाहरुख खान पहली बार राजकुमार हिरानी, विक्की कौशल और तापसी पन्नू के साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा प्रभास और श्रुति हासन स्टारर फिल्म ‘सालार’ 22 दिसंबर 2023 को क्रिसमस पर रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ एक-दूसरे से टकराएगी।
[ad_2]
Add Comment