[ad_1]
कॉमेडियन वीर दास और टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 में सम्मनित किया गया। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 में हॉलीवुड, बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक के सारे स्टार्स इस इवेंट में पहुंच चुके हैं। वहीं एक्टर वीर दास ने एमी अवॉर्ड्स 2023 में कमाल कर दिया। वीर दास को फिल्म ‘वीर दास-लैंडिंग’ के लिए बेस्ट यूनीक कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड मिला है। न्यूयॉर्क में आयोजित किए गए इस इवेंट में आर्ट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों को नॉमिनेट किया गया है।
भारत ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में रचा इतिहास
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 में इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म की दो सीरीज को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। शेफाली शाह को बेस्ट सीरीज ‘दिल्ली क्राइम 2’ के लिए नॉमिनेट किया गया। साथ ही इन नॉमिनेशन्स के बीच फेमस प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर को एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। अब तक वीर दास, शेफाली शाह और एकता कपूर को अवॉर्ड मिल चुका है।
यहां देखें विनर लिस्ट-
वीर दास और शेफली शाह को मिला अवॉर्ड
सोशल मीडिया पर वीर दास, एकता कपूर और शेफाली शाह के फैंस और सेलेब्स बधाई दे रहे हैं। बता दे कि वीर दास ‘वीर दास-लैंडिंग’ के लिए बेस्ट यूनीक कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड मिला है। वहीं शेफाली को ‘दिल्ली क्राइम 2’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल। ये सीरीज का निर्देशन तनुज चोपड़ा ने किया है। इसमें शेफाली शाह ने लीड एक्ट्रेस डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का रोल प्ले किया था। एकता कपूर ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीत इतिहास रच दिया है।
एकता कपूर हुई इमोशनल
ये अवॉर्ड पाने वाली एकता पहली भारतीय निर्माता हैं। एकता ने अपने सोशल मीडिया पर अवॉर्ड की फोटो के साथ एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘इंडिया, मैं एमी घर लेकर आ रही हूं।’ एकता ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 जीत कर इतिहास रच दिया है।
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 17 में अंकिता लोखंडे ने किया खुलासा, इस वजह से नहीं जा पाई थीं सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में
सारा अली खान ने IFFI 2023 में रिलीज किया ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का मोशन पोस्टर, करण जौहार भी साथ में आए नजर
‘टाइगर 3’ की सफलता के बीच सनी देओल ने शेयर की सलमान खान के साथ फोटो, कहा – ‘जीत गए’
Latest Bollywood News
[ad_2]
Add Comment