[ad_1]
मुंबई : साउथ फिल्मों (South Films) के एक्टर राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) की स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) से उनके फर्स्ट लुक को जारी कर दिया गया है। फर्स्ट लुक पोस्टर में वेट्टैयन के रूप में राघव लॉरेंस का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने फिल्म से राघव लॉरेंस के फर्स्ट लुक को जारी करते हुए फिल्म के रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।
लाइका प्रोडक्शंस ने आज, सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से अपकमिंग फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ से राघव लॉरेंस के फर्स्ट लुक को शेयर किया है। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में वेट्टैयन बने राघव लॉरेंस राजा के गेटअप में नजर आ रहे हैं। पी. वासु के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ गणेश चतुर्थी के मौके पर सिनेमाघरो में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें
लाइका प्रोडक्शंस ने राघव लॉरेंस के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा, “दोगुने स्वैग और रवैये के साथ वापस! ‘चंद्रमुखी 2’ से राघव लॉरेंस के शक्तिशाली फर्स्ट लुक में वेट्टैयन राजा की डराने वाली उपस्थिति का गवाह बनें। इस गणेश चतुर्थी को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जा रहा है!”
Back with double the swag and attitude! 😉 Witness Vettaiyan Raja’s 👑 intimidating presence in @offl_Lawrence ‘s powerful first look from Chandramukhi-2 🗝️
Releasing this GANESH CHATURTHI in Tamil, Hindi, Telugu, Malayalam & Kannada! 🤗#Chandramukhi2 🗝️
🎬 #PVasu
🌟… pic.twitter.com/nf7BHwi3x6— Lyca Productions (@LycaProductions) July 31, 2023
बता दें कि फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ का निर्देशन पी. वासु ने किया है जबकि सुबास्करन ने इस फिल्म को लाइका प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में राघव लारेंस के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी लीड रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म सितंबर, 2023 में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ साल 2005 में आई फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है। इस फिल्म में सुपस्टार रजनीकांत ने अहम भूमिका निभाई थी।
[ad_2]
Add Comment