[ad_1]
मुंबई: आज बॉबी देओल अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर मेकर्स ने बॉबी देओल की अगली फिल्म ‘कंगुवा’ का पहला पोस्टर रिलीज किया है। इस फिल्म में बॉबी पैन इंडियन स्टार सूर्या के सामने विलेन बने नजर आएंगे। साउथ सुपरस्टार सूर्या की आने वाली फिल्म ‘कंगुवा’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह पैन इंडिया की एक फैंटेसी एक्शन ड्रामा फिल्म है। वहीं, बॉबी देओल के फैंस ‘कंगुवा’ में उनका रोल जानने के लिए उत्सुक हैं।
Ruthless. Powerful. Unforgettable🗡️
Happy Birthday to our #Udhiran, #BobbyDeol sir✨ #Kanguva 🦅 #HBDBobbyDeol @thedeol@Suriya_offl @DishPatani @directorsiva @ThisIsDSP @GnanavelrajaKe @StudioGreen2 @UV_Creations @KvnProductions @PenMovies @NehaGnanavel @saregamasouth pic.twitter.com/KJ67DcjLyi
— UV Creations (@UV_Creations) January 27, 2024
यूवी क्रिएशंस ने बॉबी का पहला लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘निर्दयी, ताकतवर, अविस्मरणीय। हैप्पी बर्थडे सर।’ ‘कंगुवा’ में बॉबी देओल उधिरन की भूमिका में दिखाई देंगे। डार्क एंड इंटेंस पोस्टर में बॉबी का लुक देख पक्का आपकी रूह कांप जाएगी। पोस्टर में बॉबी देओल का रौद्र रूप रोंगटे खड़े कर देने वाला है। सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ के नए पोस्टर में बॉबी देओल के लंबे बाल, आंसू भरी आंखें और गले में खून के धब्बों के साथ हड्डियों का हार नजर आ रहा है। इसके अलावा पोस्टर में बॉबी देओल के आसपास बड़ी संख्या में लोग भी नजर आ रहे हैं।
बॉबी ने भी अपने इस लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ‘कंगुवा’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- निर्मम, शक्तिशाली और कभी न भूलने वाला।’ बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में अबरार नाम के विलेन का किरदार निभाने वाले बॉबी साउथ इंडिया के पसंदीदा विलेन बन चुके हैं। उन्हें लगभग हर बड़ी फिल्मों में निगेटिव रोल ऑफर किए जा रहे हैं। कंगुआ एक बिग बजट की कमर्शियल फिल्म है, जिसमें बॉबी खूंखार विलेन बने हैं।
[ad_2]
Recent Comments