[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) की बॉक्स ऑफिस कमाई दिनों दिन कम होती जा रही है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने ‘गदर 2’ के कलेक्शन पर ब्रेक लगा दिया है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म को प्रशंसकों का भरपूर प्यार मिला है। फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।
‘गदर 2’ ने जहां रिलीज के पांचवें सोमवार को 55 लाख की कमाई की थी। वहीं अब फिल्म के 33वें दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गया है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के पांचवें दिन महज 50 लाख का ही कारोबार कर पाई है। इसी के साथ फिल्म ने कुल 516.08 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म वर्ल्डवाइड 674 करोड़ रुपये के आंकड़ें को पार कर गई है।
यह भी पढ़ें
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड के अनुसार शाहरुख खान की स्टारर फिल्म ‘जवान’ ने मंगलवार को 26.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘गदर 2’ की इस धीमी रफ्तार को देखकर माना जा रहा है कि सनी देओल की ये फिल्म शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी। फिल्म ‘पठान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 543.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1050.03 करोड़ रुपये जुटाए थे। फिल्म ‘गदर 2’ साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है।
[ad_2]
Add Comment