[ad_1]
मुंबई: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ का काफी बज बना हुआ है। दर्शक बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। ‘फाइटर’ आगामी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। एडवांस बुकिंग में फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने अब तक एडवांस बुकिंग से करीब 3 करोड़ बटोर लिए हैं। अब तक लगभग 1 लाख 13 हजार 487 टिकट बिक चुके हैं।
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘फाइटर’ में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी नजर आएंगे। ट्रेलर के अलावा फिल्म के दो गाने ‘शेर खुल गए’ और ‘इश्क जैसा कुछ’ रिलीज हो चुके हैं, जिसमें दीपिका-ऋतिक का दमदार रोमांस देखने को मिला है। फिल्म में इनके अलावा अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज होगी। बता दें कि ये फिल्म 250 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी है।
[ad_2]
Recent Comments