[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) अपने लाडले की मां बन गई हैं, एक्ट्रेस ने 1 अगस्त, 2023 को अपने बेबी बॉय को जन्म दिया है। जी हां, इलियाना ने बेबी बॉर्न के पांच दिन बाद इस खुशखबरी को शनिवार रात को अपने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने न्यूबॉर्न बेबी का चेहरा भी रिवील किया है साथ ही उन्होंने अपने लाडले के नाम का भी खुलासा किया है।
इलियाना डिक्रूज ने शनिवार रात को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेबी बॉय की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें उनके लाडले को सुकून भरी नींद लेते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने तस्वीर पर बेटे के बॉर्न डेट लिखा, “1 अगस्त, 2023” आगे उन्होंने बेबी के नाम को रिवील करते हुए लिखा, “इंट्रोड्यूसिंग Koa Phoenix Dolan” इलियाना डिक्रूज ने अपने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, “कोई भी शब्द यह नहीं बता सकता कि हम अपने प्यारे लड़के का दुनिया में स्वागत करते हुए कितने खुश हैं, हमारा दिल पूरी तरह से भर गया है।” एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक के बधाईयों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि इलियाना डिक्रूज ने 18 अप्रैल, 2023 को अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस को शॉक्ड कर दिया था। हालांकि, इलियाना के बेबी बॉय के पिता को लेकर अभी भी सीक्रेट बरकरार है। वहीं इलियाना डिक्रूज ने पिछले महीने अपने बेबीमून से अपने पार्टनर के साथ कोलाज तस्वीर शेयर की थीं।
[ad_2]
Add Comment