[ad_1]
मुंबई: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन की शानदार बर्थडे पार्टी का आयोजन किया। जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकर की। हेमा मालिनी के जन्मदिन की पार्टी में उनकी बेटियां ईशा और अहाना देओल भी शानदार लुक में नजर आईं। हेमा मालिनी के बर्थडे पार्टी में सलमान खान से लेकर जया बच्चन तक पार्टी में शामिल हुए। इस पार्टी में सबसे ज्यादा लाइमलाइट रेखा के लुक ने चुराई।
ड्रीम गर्ल के लिए रेखा ने किया सॉन्ग डेडिकेटेड
‘धर्मात्मा’ मूवी का एक सॉन्ग ‘क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो’ बजता रहा। इस दौरान रेखा इस सॉन्ग पर थिरकते हुए इसे हेमा को डेडिकेट करती नजर आई। ड्रीम गर्ल और रेखा बहुत अच्छी दोस्त हैं। इस खास मौके और अपनी दोस्त हेमा के जन्मदिन पर रेखा ने उनके लिए बॉलीवुड का एक प्यारा सा सुपरहिट सॉन्ग डेडिकेटेड किया।
पैपराजी पर भड़कती नजर आईं जया बच्चन
हालांकि जया बच्चन भी इस महफ़िल में मौजूद थी, लेकिन वो पार्टी का सारा मजा किरकिरा करती नजर आई। उनका ज्यादातर समय पैपराजी पर भड़कते और रेखा से कन्नी काटते हुए हुए दिखा। पूरी पार्टी में जया बच्चन रेखा का सामना करने से बचती नजर आई। लेकिन इन बातों से बेपरवाह रेखा ने इस पार्टी का भरपूर लुत्फ़ उठाया।
[ad_2]
Add Comment