[ad_1]
मुंबई: अपने रफ टफ अंदाज और बेबाक बयानों के लिए मशहूर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से सगाई कर ली। इस इवेंट में बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद थी। लेकिन जिसने मीडिया का ध्यान खींचा, वो थी अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन… जो इस इवेंट में अपने बॉयफ्रेंड के साथ पहुंची थी।
इतना ही नहीं कल्कि ने पैपराजी के सामने जमकर पोज भी दिए। कल्कि की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कल्कि और अनुराग साल 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की मुलाकात ‘देव डी’ के दौरान हुई थी। दोनों की शादी ज्यादा नहीं चल पाई और 2013 में दोनों अलग हो गए। हालांकि तलाक के बाद दोनों जब भी मिलते हैं तो एक-दूसरे से मुंह नहीं मोड़ते हैं।
यह भी पढ़ें
बता दें कि कल्कि अपनी बेटी और बॉयफ्रेंड के साथ गोवा में रहती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कल्कि ने बताया था कि वह गोवा में रहती हैं ताकि उनकी बेटी हरियाली से घिरी जगह पर रहे। साल 2020 में एक्ट्रेस को अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग से बेटी हुई। कल्कि के मुताबिक, ‘मेरा पहले ही तलाक हो चुका है, मुझे शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है, इसलिए हमने सोच-समझकर शादी न करने का फैसला लिया, लेकिन हम साथ रहते हैं।
[ad_2]
Add Comment