[ad_1]
नई दिल्ली: अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ जून में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने यह घोषणा की। तमिल फिल्म ‘इंडियन 2’ का निर्देशन शंकर ने किया है। यह 1996 में आई जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘इंडियन’ का दूसरा भाग है।
‘इंडियन 2’ का निर्माण करने वाली कंपनी लाइका प्रोडक्शंस ने शनिवार शाम अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर फिल्म की रिलीज के बारे में जानकारी साझा की। लाइका प्रोडक्शंस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सेनापति की वापसी के लिए तैयार रहें! इंडियन-2 इस जून में सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है!”
Gear up for the comeback of Senapathy!🤞INDIAN-2 🇮🇳 is all set to storm in cinemas this JUNE. Mark your calendar for the epic saga! 🫡🔥#Indian2 🇮🇳
🌟 #Ulaganayagan @ikamalhaasan
🎬 @shankarshanmugh
🎶 @anirudhofficial
📽️ @dop_ravivarman
✂️🎞️ @sreekar_prasad
🛠️ @muthurajthangvl… pic.twitter.com/kwiKyAcNta— Lyca Productions (@LycaProductions) April 6, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि कमल हासन स्टारर फिल्म इंडियन साल 1996 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में एक्टर के दोहरे किरदार देखने को मिले थे। 28 साल पहले आई ये मूवी सुपरहिट साबित हुई थी। ऐसे में अब फैंस इंडियन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ जून में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उनके अलावा इस फिल्म में काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, एस जे सूर्या, गुलशन ग्रोवर, पीयूष मिश्रा और ब्रह्मानंदम जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
[ad_2]
Recent Comments