[ad_1]
मुंबई: अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत आगामी लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। खबर है कि कंगना भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा सकती हैं। इस खबर का खुलासा खुद कंगना के पिता अमरदीप रनौत ने किया है।
यह भी पढ़ें
बता दें कि पिछले दिनों कंगना भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं से मिल चुकी है। हाल ही में कंगना रनौत ने कुल्लू के शास्त्री नगर स्थित अपने आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की। इसके बाद से ही कंगना के बीजेपी से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गईं। अमरदीप रनौत ने साफ कर दिया है कि कंगना रनौत बीजेपी के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी, लेकिन वह कहां से चुनाव लड़ेंगी, इसका फैसला पार्टी नेतृत्व को करना है।
कंगना ने कई बार कहा है कि RSS की विचार धारा उनकी विचार धारा से मेल खाती है। बीजेपी से उनकी नजदीकियां अक्सर चर्चा में रहती है। उनके चुनाव लड़ने की अटकलें पिछले काफी समय से उठ रही थी। अमरदीप रनौत के इस खुलासे से ये तो तय हो गया कि कि कंगना इस बारे में गंभीरता से सोच रही है। सूत्रों की माने तो भाजपा कंगना रनौत को मंडी लोकसभा सीट या फिर चंडीगढ़ से चुनावी मैदान में उतार सकती है।
[ad_2]
Add Comment