[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ (The Buckingham Murders) का आज यानी मंगलवार को फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का प्रीमियर बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। फिल्म को ऑडियंस से शानदार रिस्पांस मिला था। फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के पोस्टर में करीना कपूर खान का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है। पोस्टर में करीना को कॉप के हाथों जकड़ा हुआ देखा जा सकता है।
फिल्म के पोस्टर को खुद करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। उनका ये पोस्टर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी को काफी पसंद आ रहा है। फैंस फिल्म का पोस्टर देखने के बाद फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं। फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में करीना एक जासूस और एक मां के रोल में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और करीना कपूर खान ने मिलकर बालाजी टेलीफिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म में करीना कपूर खान के अलावा कीथ एलन, ऐश टंडन, रणवीर बराड़, क्रिस विल्सन और रुक्कू नाहर भी अपने अहम भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म 2024 में रिलीज हो सकती है।
[ad_2]
Add Comment